spot_img

पीएससी ने जारी किया परिणाम, सारिका बनी टॉपर, देखें लिस्ट…

Must Read

पीएससी 2022 का परिणाम जारी कर दिया गया है. 210 पदों के लिए 621 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है. पीएससी 2022 की परीक्षा में सारिका मित्तल ने टॉप की है. वहीं शुभम देव दूसरे, श्रेयांश पटेरिया तीसरे, शिक्षा शर्मा चौथे और शुभांगी गुप्ता को पांचवां स्थान मिला है.

- Advertisement -

बता दें कि सिविल सेवा के लिए 3095 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के लिए किया गया था. 15 से 18 जून तक आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 625 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ. अब 621 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट इंटरव्यू के बाद जारी की गई है.

सारिका मित्तल रायगढ़ ज़िले की निवासी है. वे 12वीं तक छत्तीसगढ़ में पढ़ाई की, इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से की है. दूसरे प्रयास में ही फ़र्स्ट रैंक हासिल की है. सारिका का कहना है कि पहली बार जब परीक्षा दी तो कोई तैयारी नहीं की थी. दूसरी बार में मुक़ाम हासिल हुआ है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं की हूँ. छह से आठ घंटा पढ़ाई करती थी. घर परिवार दोस्तों और गुरु जनों का भरपूर सहयोग मिला है.

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अब कोरबा में भी लोमड़ी के कारण दहशत,एक मजदूर को लोमड़ी ने कर दिया घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और मुंगेली जिले में लगभग डेढ़ दर्जन लोग लोमड़ी के हमले में घायल हो गए। अब...

More Articles Like This

- Advertisement -