ACN18.COM कोरबा/सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में आरक्षण की मांग को लेकर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने कोरबा के तानसेन चौराहे पर 1 दिन का धरना दिया। इसी के साथ कहां गया कि आरक्षण नहीं मिलने से कई प्रकार की दिक्कत हो रही है।। धरना में स्थानीय स्तर के कार्यकर्ता शामिल हुए।
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आव्हान पर कोरबा में भी धरना दिया गया। पदाधिकारियों ने यहां पर अपनी बात रखें और आरक्षण की व्यवस्था को उचित ठहराया। कांग्रेस नेता श्यामसुंदर सोनी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकारी नौकरी सहित गैर सरकारी क्षेत्रों में पिछड़ा वर्ग के लोगों को महत्व दिया जाना चाहिए और विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जानी चाहिए।
धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम का ज्ञापन प्रशासन को दिया गया। धरना देने वालों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनकी मांग को पूरा करने के लिए कोशिश हो सकती है।
RBI: क्या भारतीय नोट पर नहीं दिखेगी महात्मा गांधी की तस्वीर? रिजर्व बैंक ने दिया ये बड़ा बयान