दीपका मार्ग की बदहाली के विरोध में चक्काजाम, 3 घण्टे आवाजाही थमी, सुधार का वादा

Acn18.com/सड़क बदहाली से नाराज भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के लोगों ने हरदी बाजार में सरईसिंगार चौराहे पर 3 घंटे तक चक्का जाम कर दिया। सवाल था कि आखिर कब तक लोग जिंदगी को दांव पर लगाकर आना जाना करते रहेंगे। चक्का जाम से हुई समस्या के बाद तहसीलदार यहां पहुंचे और लोगों को सड़क सुधार का आश्वासन दिया। इस पर भरोसा करने के साथ लोगों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

लोगों का आरोप है कि ना तो एसईसीएल प्रबंधन सड़क को लेकर गंभीर है और ना ही प्रशासन। हालात ऐसे हैं कि दीपका से हरदी बाजार के लिए बनाए गए 5 किलोमीटर के रास्ते बुरा हाल हो गया है और यहां पर सड़क एक तरह से गुम हो गई है और गड्ढों का कबजा हो गया है। काफी समय से इस तरह की परेशानी इस रास्ते पर झेल रहे लोग कई प्रकार की चिंता से ग्रस्त है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने जनता की समस्या के प्रति लापरवाही को सामने रखते हुए हरदी बाजार में चक्का जाम कर दिया। इसका असर यह हुआ कि कोयला खदानों से लेकर बलोदा की तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई और आवाजाही ठप्प हो गई। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज शर्मा और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी उत्तम पटेल ने बताया कि आखिर कब तक मौत और जिंदगी के बीच संघर्ष इस रास्ते पर होता रहेगा। सुरक्षित आवाजाही की गारंटी लेना हमारा अधिकार है।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा हरदी बाजार में चक्का जाम करने से उत्पन्न स्थिति के कारण एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन पर दबाव पड़ा। स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के साथ तहसीलदार मौके पर पहुंचे, जिन्होंने प्रदर्शन बातचीत की उन लोगों को आश्वस्त किया गया कि जल्द ही हरदी बाजार बायपास मार्ग का सुधार कराया जाएगा। अधिकारी से चर्चा के बाद मौके पर चक्का जाम समाप्त कर दिया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित आसपास के नागरिक मौजूद रहे।