spot_img

कन्हैयालाल की हत्या का विरोध:CM ने की घरवालों से मुलाकात; कहा- हत्यारों को एक महीने में सजा दिलाने की होगी कोशिश

Must Read

ACN18.COM उदयपुर / उदयपुर में आतंकियों की ओर से मारे गए कन्हैयालाल के घरवालों से गुरुवार को CM अशोक गहलोत ने मुलाकात की। गहलोत ने संवेदना जताते हुए घरवालों को हर मदद का आश्वासन दिया। CM ने पीड़ित परिवार को 51 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। गहलोत के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, CS ऊषा शर्मा , DGP मोहन लाल लाठर मौजूद रहे।

- Advertisement -

गहलोत ने मीडिया से कहा- NIA एक महीने के अंदर इस केस में जल्दी सजा दिला दे। NIA को समझना चाहिए कि प्रदेश के लोगों की भावना क्या है? कन्हैया को सुरक्षा दी गई या नहीं, क्या कमी रही, सभी चीजें NIA की जांच में सामने आ जाएगी। NIA की जांच पर भरोसा करना चाहिए, जांच निष्पक्ष होगी, हम पूरा सहयोग करेंगे। इस घटना ने देश को हिला दिया।

सर्व समाज के मौन जुलूस में पथराव
उदयपुर में तालिबानी मर्डर (कन्हैयालाल हत्याकांड) के विरोध में गुरुवार को सर्व समाज की ओर से मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। जुलूस टॉउन हॉल से शुरू हुआ और कलेक्ट्रेट पर पहुंचा।कलेक्ट्रेट से लौटते समय दिल्लीगेट चौराहे पर कुछ युवकों ने पत्थर फेंक दिए।

इस दौरान पुलिस ने डंडे बरसाकर खदेड़ा। पथराव किस पर किया यह पुलिस नहीं बता रही है। इधर, विभिन्न संगठनों ने राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, पाली, कोटा, जालोर, जैसलमेर, करौली जिलों के कई शहरों में बंद का ऐलान किया।

1 पोस्ट से शुरू हुआ विवाद, 20 दिन की साजिश

गुजरात रोडवेज की बसें आने पर पाबंदी
गुजरात ने डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान में आने वाली गुजरात रोडवेज की बसों को गुजरात के आखिरी बस स्टैंड शामलाजी में रोक दिया है। इसके बाद सभी यात्रियों को शामलाजी से राजस्थान आने वाली दूसरी बसों से अपने घरों या कामकाज वाली जगह पर जाना पड़ा।

गुजरात रोडवेज की सभी बसें अगले आदेशों तक राजस्थान में नहीं आएंगी। वहीं गुजरात रोडवेज की जितनी बसें राजस्थान में हैं, उनको भी वापस बुलाने का निर्णय गुजरात रोडवेज प्रबंधन ने लिया है। गुजरात की सरकारी बसों को छोड़कर अन्य निजी बसें यथावत चल रही हैं।

कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को उदयपुर में सर्व समाज की ओर से बंद बुलाया गया। हजारों लोगों ने मौन जुलूस निकाला।
कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को उदयपुर में सर्व समाज की ओर से बंद बुलाया गया। हजारों लोगों ने मौन जुलूस निकाला।

इंजीनियरिंग फैक्ट्री में छापा मारा
SIT ने सापेटिया में गुरुवार को एसके इंजीनियरिंग फैक्ट्री में छापा मारा। फैक्ट्री में ही रियाज जब्बार ​​​​​​और गौस मोहम्मद ने कन्हैयालाल की हत्या करने के लिए हथियार तैयार किया था। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकियों ने यहीं पर वीडियो बनाया था। SIT ने फैक्ट्री और ऑफिस को सील कर दिया है।

डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान में आने वाली गुजरात रोडवेज की बसों को गुजरात के आखिरी बस स्टैंड शामलाजी में रोक दिया है।
डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान में आने वाली गुजरात रोडवेज की बसों को गुजरात के आखिरी बस स्टैंड शामलाजी में रोक दिया है।

उदयपुर में तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी
उदयपुर में गुरुवार को तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है। प्रदेशभर में इंटरनेट भी बंद है। पूरे प्रदेश में एक महीने के लिए धारा-144 लगा दी गई है। उदयपुर के ADM ओपी बुनकर ने बताया कि बुधवार को तो दो शिफ्ट में लैब असिस्टेंट परीक्षा थी। इसके चलते थोड़ी ढील दी गई थी। मगर गुरुवार को यह परीक्षा सिर्फ एक शिफ्ट में है।

टाउन हॉल से सभी समाज की ओर से रैली निकाली गई। सभी लोग कलेक्ट्रेट के बाहर शामिल होंगे।
टाउन हॉल से सभी समाज की ओर से रैली निकाली गई। सभी लोग कलेक्ट्रेट के बाहर शामिल होंगे।

NIA आतंकियों को ले जा सकती है दिल्ली
मामले में NIA की जांच और पूछताछ गुरुवार को भी जारी है। NIA, SIT और उदयपुर पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उदयपुर पुलिस ने पकड़े गए गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार के घर पर भी छापेमारी की है। NIA पूछताछ कर आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर दिल्ली ले जा सकती है।

गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार से NIA पूछताछ कर रही है। मंगलवार को दिनदहाड़े हुए तालिबानी मर्डर (कन्हैयालाल हत्याकांड) के बाद उदयपुर प्रशासन ने एहितयातन शहर में कर्फ्यू लगाया था।
गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार से NIA पूछताछ कर रही है। मंगलवार को दिनदहाड़े हुए तालिबानी मर्डर (कन्हैयालाल हत्याकांड) के बाद उदयपुर प्रशासन ने एहितयातन शहर में कर्फ्यू लगाया था।

रथ यात्रा पर आज होगा निर्णय
उदयपुर में 1 जुलाई को भव्य रथयात्रा निकाली जानी है। इसकी तैयारियां प्रशासन ने पहले ही कर ली थी। ADG दिनेश एमएन ने कहा कि सब ठीक रहा तो रथयात्रा का आयोजन करवाएंगे।

उदयपुर में बुधवार को बाजार बंद रहे। गुरुवार को भी जयपुर-उदयपुर बंद का ऐलान किया गया है। जयपुर में इसको लेकर हिंदू संगठनों की बैठक भी हुई।
उदयपुर में बुधवार को बाजार बंद रहे। गुरुवार को भी जयपुर-उदयपुर बंद का ऐलान किया गया है। जयपुर में इसको लेकर हिंदू संगठनों की बैठक भी हुई।

मजिस्ट्रेट लगाए गए
उदयपुर शहर में हत्याकांड के बाद डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

जयपुर में गुरुवार को बंद बुलाया गया है। सुबह से ही शहर के बाजर बंद है। एहतियात के तौर पर 1 हजार पुलिस जवानों का जाब्ता तैनात किया गया है।
जयपुर में गुरुवार को बंद बुलाया गया है। सुबह से ही शहर के बाजर बंद है। एहतियात के तौर पर 1 हजार पुलिस जवानों का जाब्ता तैनात किया गया है।
बुधवार को किया गया कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार
बुधवार सुबह कन्हैयालाल का पोस्टमॉर्टम हुआ था। इसके बाद शव गोवर्धन विलास स्थित घर ले जाया गया। जहां से अशोक नगर शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच कन्हैया के परिवार ने सरकार से आरोपियों को फांसी देने और परिवार को सुरक्षा देने की बात कही है।
377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मतदान के प्रति जन-जागरूकता लाने विशेष अभियान* *जाबो कार्यक्रम अंतर्गत किया जा रहा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन*

Acn18. Comरायपु/ नगरीय निकाय एवं पंचायत आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए बलरामपुर...

More Articles Like This

- Advertisement -