acn18.com रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन की शुरुआत होते ही अभिभाजित मध्य प्रदेश शासन की पूर्व राज्य मंत्री शिव नेताम के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई।
बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र में चावल घोटाला गूंजेगा। सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच इस पर हंगामे के आसार हैं। इसके अलावा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 13,487 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें पीएम जनमन सड़क योजना, श्रीरामलला दर्शन योजना, वाचनालय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के लिए प्रविधान किए गए हैं। मंगलवार अभिभाषण व अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी।