spot_img

मुसीबत: माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब YouTube पड़ा ठप, यूजर्स एप और वेबसाइट नहीं कर पा रहे एक्सेस

Must Read

रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा दिक्कत YouTube एप के साथ हो रही है। 33 फीसदी यूजर्स ने वीडियो अपलोड में हो रही दिक्कत को लेकर शिकायत की है, वहीं 23 फीसदी ने वेबसाइट को लेकर शिकायतें की है। YouTube के सपोर्ट पेज पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस पूरी दुनिया में ठप पड़ी थी और अब YouTube के ठप होने की खबर है। YouTube यूजर्स को एप और वेबसाइट दोनों पर दिक्कत हो रही है। लोग एप और साइट दोनों को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। DownDetector के मुताबिक आज यानी 22 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे से लोगों को YouTube पर दिक्कत हो रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा दिक्कत YouTube एप के साथ हो रही है। 33 फीसदी यूजर्स ने वीडियो अपलोड में हो रही दिक्कत को लेकर शिकायत की है, वहीं 23 फीसदी ने वेबसाइट को लेकर शिकायतें की है। YouTube के सपोर्ट पेज पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

इन्द्रावती टायगर रिजर्व क्षेत्र में घायल बाघ को उचित इलाज के लिए जंगल सफारी रायपुर भेजा गया। अज्ञात आरोपी पर वन्यजीव अधिनियम के तहत...

बस्तर सम्भाग के जिला बीजापुर में ग्रामीणों से सूचना प्राप्त होने पर इन्द्रावती टायगर रिजर्व, बीजापुर के अन्तर्गत वन...

More Articles Like This

- Advertisement -