acn18.com कोरबा / अपराध की दुनिया में प्रवेश करने के बाद बहुत सारे लोगों को जेल की हवा में दिन, महीने और साल गुजारने पड़ते हैं। ऐसे लोगों के बारे में दुनिया का दृष्टिकौन चाहे जो हो पर कोरबा के जिला जेल में गर्मी के मौसम में इन लोगों का बढ़िया ध्यान रखा जा रहा है। पीने के पानी से लेकर कपड़े धोने के लिए उनके लिए विशेष प्रबंध किए गए।
आर्थिक रूप से संपन्न वर्ग के पास उपलब्ध संसाधनों की तुलना में कोरबा के जिला जेल में सरकार ने काफी महंगे संसाधन प्रदान किए हैं ताकि यहां के बंदियों को बेहतर अहसास कराया जा सके। जिला जेल में बंदी जीवन बिता रहे वर्ग को उनके कपड़े धोने वाली मशीन ही ₹1200000 कीमत की है।
छत्तीसगढ़ के दूसरे क्षेत्रों की तुलना में कोरबा जिले में गर्मी कुछ ज्यादा ही पड़ती है और इसके कारण हर कोई परेशान होता है। विभाग ने इस बात को ध्यान में रखा है। वाटर कूलर के साथ ही आरओ के पानी की व्यवस्था यहां पर की गई है। 18 महिला सहित 270 से ज्यादा बंदियों को इसका लाभ मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में गृह और जेल विभाग के द्वारा विभिन्न सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। जेल का प्रबंध भी इसी में शामिल है और वहां की व्यवस्थाओं को भी सुधारने की कोशिश जारी है