acn18.com सक्ती / सक्ती जिले के मालखरौदा ब्लाॅक में संचालित स्वामी आत्मानांद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रचार्य के खिलाफ गंभीर शिकायत सामने आई है। उन पर नियमों के खिलाफ स्कूल का संचालन करने का आरोप लगाया गया है। इतना ही नहीं शाला प्रबंधन समिती के साथ दुव्र्यवहार कर गाली गलौच करने की भी बात सामने आई है। कलेक्टर और शिक्षा विभाग से इस संबंध में शिकायत की गई है।
नियमों के खिलाफ जाकर स्कूल का संचालन करने को लेकर सक्ती जिले के मालखरौदा में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ शाला प्रबंधन समिती के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। शाला प्रबंधन समिती से चर्चा किए बिना ही प्राचार्य द्वारा स्कूल में चार भृत्यों की नियुक्ति कर ली। इस विषय को लेकर समिती के पदाधिकारियों ने प्राचार्य से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा दुव्र्यवहार करते हुए गाली गलौच भी की गई,लिहाजा प्राचार्य के खिलाफ समिती के पदाधिकारियों ने कलेक्टर और जिला शिक्षाधिकारी से शिकायत की है।
जिला प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत कर शाला प्रबंधन समिती ने प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई न होने की स्थिती में उनके द्वारा आंदोलन करने की बात कही गई है।
रायपुर : मुख्यमंत्री बघेल एवं सांसद राहुल गांधी ने पटेल परिवार से मुलाकात की