spot_img

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे आंध्र के वीरभद्र मंदिर, जहां माता सीता को बचाते समय रावण के हमले से घायल होकर गिरे थे जटायु…

Must Read

acn18.com हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी स्थित वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने तेलुगु में लिखे रंगनाथ रामायण के छंद भी सुने. 16वीं सदी में बनाए गए वीरभद्र मंदिर में विजयनगर काल की वास्तुकला देखने को मिलती है.

- Advertisement -

लेपाक्षी का रामायण में खास स्थान है. कहा जाता है कि लेपाक्षी ही वह जगह है, जहां माता सीता का अपहरण कर विमान से जा रहे रावण को रोकते समय गंभीर रूप से घायल होने के बाद जटायु गिरे थे. मरते वक्त जटायु ने भगवान राम को यह बताया कि माता सीता को रावण दक्षिण की ओर लेकर गया था. इसके बाद भगवान राम ने उन्हें मोक्ष दिया था.

 

प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के छह दिन पहले वीरभद्र मंदिर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं, ऐसे में उनकी यह लेपाक्षी यात्रा नासिक में श्री कला राम मंदिर में दर्शन के बाद हो रही है. कुछ दिन पहले पीएम मोदी नासिक में गोदावरी नदी के तट पर स्थित पंचवटी पहुंचे थे. उन्होंने काला राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और मराठी में रामायण से भगवान राम के अयोध्या आगमन से जुड़े श्लोक सुने.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अयोध्या: 40 ब्राह्मण कराएंगे सीताराम का विवाह, 51 तीर्थों के जल से होगा श्रीसीताराम का अभिषेक, ये है कार्यक्रम

Acn18.com.com.रामबरात की तैयारी में लीन है। रामबरात 26 नवंबर की सुबह नौ बजे कारसेवकपुरम से प्रस्थान करेगी। रामबरात को लेकर रथ...

More Articles Like This

- Advertisement -