spot_img

प्रधानमंत्री मोदी ने BJP को दिया इतने रुपये का चंदा, पर्ची शेयर कर लोगों से की डोनेशन देने की अपील, बताया टैक्स बचाने का तरीका

Must Read

acn18.com : बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस लिया है। जहां भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के पार्टी फंड में 2,000 रुपये का चंदा दिया है। फंड में योगदान देने के बाद पीएम मोदी ने लोगों से अपील कर कहा कि मैं सभी से NaMoApp के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए दान का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा यह योगदान देकर उनको खुशी हो रही है।

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, “मुझे बीजेपी में योगदान देकर और विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करने में खुशी हो रही है। मैं सभी से NaMoApp के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए दान का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं।” इस फोटो में यह भी लिखा गया है दान दाताओं को इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत आयकर में छूट दी जाएगी।

पीएम मोदी अपने इस ट्वीट में यह लिंक भी दिया है जिस पर क्लिक करने पर https://www.narendramodi.in/donation/ ओपन होता है कि यहां से आप सीधे ही सिर्फ 3 स्टेप में भाजपा को दान कर सकते हैं। दान करने की प्रोसेस इस प्रकार है:—

— सबसे पहले Enter Amount सेक्शन में जो भी राशि आप दान करना चाहते हैं वो सलेक्ट करें।
— इसके बाद Enter your details में अपना नाम, Mobile Number, Email ID भरें।
— इसके बाद Select your State सेक्शन में अपना राज्य चुनें।
— इसके बाद Select your City में अपना शहर चुनें।
— फिर Cause for donation में Party Fund चुनें।
— इसके बाद Referral Code (Optional) रेफरल कोड डालें।
— फिर Enter your Remark में अपना रिमार्क लिखें।
— इसके बाद Make the donation में दिए गए डिक्लेरेशन I declare that I am an Indian Citizen and I am making this contribution to the BJP out of my free will, from income legally earned/owned by me. The details that I have provided above are true and nothing has been misrepresented. को पढ़ें।
— फिर ACCEPT AND PROCEED पर क्लिक कर दें।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

महापौर और अध्यक्षों के आरक्षण की तिथि आगे बढ़ी

Acn18. Com 27 दिसंबर को नगर निगमों के महापौर और नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्षों का आरक्षण...

More Articles Like This

- Advertisement -