spot_img

WRS कॉलोनी में विजयादशमी की तैयारी : दशहरा उत्सव में शामिल होंगे रामायण धारावाहिक के राम-सीता

Must Read

रायपुर. डब्ल्यूआरएस कॉलोनी मैदान में इस बार दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के विशाल पुतलों का निर्माण शुरू हो गया है. इस आयोजन में प्रसिद्ध टीवी सीरियल रामायण के भगवान राम और सीता की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल एवं दीपिका चिखलिया भी शामिल होंगे. इस बार आयोजन समिति द्वारा शोभायात्रा, आकर्षक आतिशबाजी के साथ पूरे आयोजन को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है.

- Advertisement -

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में विजयदशमी पर्व पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक दशहरा उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष व विधायक कुलदीप जुनेजा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी साथ में थे.

राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी मैदान में विगत 52 वर्षों से ऐतिहासिक दशहरा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस ऐतिहासिक आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होते हैं. इस आयोजन को लेकर अंचल में विशेष उत्साह रहता है एवं लाखों की संख्या में अंचलवासी रावण वध देखने इस मैदान में एकत्र होते हैं.

कलेक्टर डॉ. भुरे ने तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया एवं अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. कलेक्टर ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस गरिमामय आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाए एवं जन सुविधा, लोक सुरक्षा, आवागमन, पेयजल, साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें. इस दौरान नगर निगम के एमआईसी सदस्य नागभूषण राव, पार्षद अमितेश भारद्वाज, पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार आयोजन समिति के पदाधिकारी श्रीनिवास राव, श्री लूंका, अजय जोशी, चेतन चंदेल, गौतम यादव, सूरज पटनायक, मनोज थापा भी उपस्थित रहे.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -