acn18.com कोरबा/ कोरबा जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होगी। कौन किस रास्ते से जाएगा ,स्ट्रांग रूम से ईवीएम कैसे निकाल कर कक्षा में ले जाई जाएगी ,कैसे लाउडस्पीकर के जरिए मतगणना केंद्र के बाहर उपस्थित लोगों तक मतगणना की जानकारी प्रेषित की जाएगी इस सब की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
स्वर्गीय विसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय परिसर 3 दिसंबर को लोगों का केंद्र बिंदु बना रहेगा। इसी महाविद्यालय में चार विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान की गणना होगी।शाम तक स्पष्ट हो जाएगा कि कौन रामपुर कोरबा पाली तानाखार और कटघोरा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा। प्रशासन ने मतगणना की तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग कक्ष में मतगणना होगी इसके लिए सभी कक्ष तैयार कर लिए गए हैं जहां प्रत्याशियों के एजेंट बैठेंगे उनके सामने जाली लगा दी गई हैस्ट्रांग रूम से ईवीएम निकाल कर अलग-अलग रास्ते से सभी कक्ष में पहुंचने के लिए रेलिंग लगाई गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी और आब्जर्वर के लिए अलग-अलग कक्ष की व्यवस्था की गई है । प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भलपहरी वाले रास्ते से चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में प्रवेश करेंगे। वही प्रत्याशी, मीडिया कर्मी,अधिकारी और कर्मचारी मुख्य मार्ग की ओर से परिसर में प्रवेश पा सकेंगे। मीडिया कर्मियों के लिए बिल्डिंग से बाहर पहली बार खुले स्थान पर टेंट में व्यवस्था की जा रही है।