spot_img

बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवाओं को हर माह 1000 देने की तैयारी:सभी वर्गों को एक जैसी पेंशन, युवाओं के लिए ढाई लाख नौकरियां का हो सकता ऐलान

Must Read

acn18.com रायपुर/ चुनावी साल में प्रदेश के बजट में इस बार सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन के विकास पर फंड मिल सकता है। सरकार बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को हर महीने 350 से 650 रुपए तक पेंशन के रूप में देती है। इसे बढ़ाकर 1000 रुपए करने की तैयारी है। इसी तरह, छत्तीसगढ़ की लैंडमार्क स्कीम आत्मानंद स्कूल के लिए बजट में 400 नए भवनों के फंड का प्रावधान करने की संभावना है।

- Advertisement -

प्रदेश में घोषित 4 नए मेडिकल कॉलेज और 5 जिला अस्पतालों के भवन के लिए भी इसी बजट में फंड जनरेट करने की तैयारी है। भूपेश सरकार के शपथ लेने के कुछ अरसे बाद ही बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने की घोषणा की गई थी। प्रदेश में इन श्रेणियों के 42 लाख लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में हैं।

इन्हें अलग-अलग श्रेणियों में औसतन 350 से 650 रुपए महीना मिल रहे हैं। सरकार बजट में इसे ही बढ़ाकर 1000 रुपए करने तथा सभी वर्गों को एक जैसी पेंशन की घोषणा कर सकती है। बजट में युवाओं के लिए रोजगार मिशन के तहत ढाई लाख से अधिक अवसर की घोषणा बजट में संभव है। इसी तरह, राज्य में एचआईवी पीड़ित और ट्रांसजेंडर को भी सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने की पहल बजट में की जा सकती है।

हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए

हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने 2300 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रस्ताव हैं। इसमें नए अस्पताल, मेडिकल और शासकीय नर्सिंग कॉलेज सहित पांच नए जिला अस्पतालों के भवन की मंजूरी जैसी चीजें शामिल हैं। दल्ली राजहरा में 100 बिस्तर के नए अस्पताल की भी संभावना है। स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार नौकरियां बजट में आ सकती है।

लाइट ट्रेन रायपुर-दुर्ग के बीच

नवा रायपुर, मौजूदा रायपुर, भिलाई और दुर्ग तक लाइट ट्रेन प्रोजेक्ट बजट में अा सकता है। नगरीय प्रशासन विभाग तैयारियां कर रहा है। दरअसल, रायपुर और भिलाई- दुर्ग के बीच इसकी बात चल रही है। 2017 में केंद्रीय शहरी मंत्रालय ने मेट्रो रेल के लिए प्रस्ताव भी मांगा था। नवा रायपुर से रायपुर शहर होकर दुर्ग तक दूरी 70 किमी है।

पर्यटन केंद्रों में सस्ते होटल

प्रमुख पर्यटन स्थलों सतरेंगा, गंगरेल, चित्रकोट के अलावा राम वनगमन पथ से जुड़े अहम स्थलों पर पर्यटकों के लिए सस्ते होटलों की नई सुविधा की घोषणा बजट में की जा सकती है। साथ ही, रायपुर में पर्यटन विभाग के पुराने होटल को अपग्रेड कर 5 एकड़ में कार्मशियल कांपलेक्स तथा 4-5 सितारा होटल बनाने की घोषणा भी संभव है।

मेडिकल काॅलेज भवनों के लिए

सीएम भूपेश ने कवर्धा, जांजगीर चांपा, मनेंद्रगढ़ और गीदम (दंतेवाड़ा) में चार नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। एक नए मेडिकल कॉलेज के भवन और सेटअप पर औसतन 400 से 450 करोड़ के खर्च का अनुमान है। इस तरह, चारों काॅलेजों के भवनों को लिए बजट में 1800 करोड़ का प्रावधान हो सकता है।

स्वास्थ्य शिक्षा पर फोकस

“छत्तीसगढ़ में मरीजों को आधुनिक और स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ-साथ मेडिकल एजुकेशन पर भी फोकस बढ़ा रहे हैं। ताकि युवाओं को बेहतर सुविधाएं मिल सके। “-टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य शिक्षा पर फोकस

“छत्तीसगढ़ में मरीजों को आधुनिक और स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ-साथ मेडिकल एजुकेशन पर भी फोकस बढ़ा रहे हैं। ताकि युवाओं को बेहतर सुविधाएं मिल सके।”-टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री

आत्मानंद स्कूल बड़ी पहल

“आत्मानंद स्कूल बच्चों की शिक्षा की दिशा में बड़ी पहल है। यह अधिकाधिक बच्चों तक पहुंचे, इसीलिए नए प्लान बना रहे हैं।”-डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम,स्कूल शिक्षा मंत्री

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -