acn18.com कोरबा । विवाह बंधन में बंधने के महज 8 महीने बाद ही नव विवाहिता प्रीति जांगड़े की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति गौरव जांगड़े को गिरफ्तार किया है। कोरबा के चीप हाउस एसबीएस मानिकपुर कॉलोनी निवासी इस व्यक्ति की गिरफ्तारी घटना के एक पखवाड़े बाद पुलिस ने की है। पुलिस ने बताया कि मृतका को आत्महत्या के लिए उकसाने का काम ससुराल पक्ष के लोगों ने किया।
रंगोत्सव की रात्रि को 22 वर्षीय प्रीति जांगड़े की मौत असामान्य रूप से कोरबा के मानिकपुर स्थित चिप हाउस SBS कॉलोनी के आवास में हुई थी। वह बिलाईगढ़ की रहने वाली थी, जिसका विवाह DJ कारोबार से जुड़े हुए गौरव से पिछले वर्ष हुआ था। जानकारी मिली थी कि विवाह के बाद से ही ससुराल में अनबन के हालात बने हुए थे और यहां पर प्रताड़ना का सिलसिला भी कायम था। प्रीति ने इस बारे में अलग-अलग माध्यम से अपने परिजनों को जानकारी दी थी। घटना दिवस को फांसी के फंदे पर उसका शव लटका हुआ मिला इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने नव विवाहता की मौत पर कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में पंचनामा और डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। आगे की जांच प्रक्रिया के बाद मृतका के पति गौरव को आईपीसी की धारा 306 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी मिली है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विभिन्न स्तर पर हुई पूछताछ के बाद पुलिस की ओर से प्रीति एक की मौत के मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस प्रकरण में पुलिस को मृतका की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट काफी देर से मिली। फिलहाल प्रीति की मौत के मामले में उसके पति को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि प्रीति के परिजनों ने ससुराल के कई लोगों को लपेटे में लिया है। देखना होगा कि आगे इस मामले में और क्या होता है।