acn18.com कैलिफोर्निया/ 9 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी स्कूली छात्रा प्रीशा चकवर्ती को जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ ने ‘दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों’ की सूची में शामिल किया है. यह सूची 90 देशों में 16,000 से अधिक छात्रों के ग्रेड-स्तर से ऊपर के परिणामों के आधार पर तैयार की गई है. कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट शहर की रहने वाली प्रीशा ने यह उपलब्धि स्कूल में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन करके प्राप्त की.
कौन है प्रीशा चकवर्ती?
प्रीशा चकवर्ती फ्रेमोंट शहर के वार्म स्प्रिंग एलीमेंट्री स्कूल की छात्रा हैं. उन्होंने ग्रेड 3 की छात्रा के रूप में साल 2023 में अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (JH-CTY) की परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम काफी अच्छा निकला. प्रीशा ने SAT, ACT, स्कूल और कॉलेज एबिलिटी टेस्ट में भी बेहतरीन स्कोर प्राप्त किया।उसने मौखिक और लिखित टेस्ट में भी बेहतर प्रदर्शन किया और 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.
सूची में शामिल होने से प्रीशा को ये फायदा
सूची में शामिल होने के बाद प्रीशा चकवर्ती कक्षा 12 तक के लिए उपलब्ध JH-CTY के 250 से अधिक ऑनलाइन और ऑन-कैंपस कार्यक्रमों में भाग लेने की योग्य हो गई हैं. ये कार्यक्रम गणित, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और रसायन विज्ञान आदि विषयों के ऊपर आधारित होते हैं. प्रीशा विश्व स्तर पर प्रसिद्ध मेन्सा फाउंडेशन की आजीवन सदस्य भी हैं.
प्रीशा को इन चीजों का शौक रखती है
शैक्षिक उपलब्धियों के अलावा प्रीशा चकवर्ती को यात्रा करने, ट्रेकिंग करने और मिक्स मार्शल आर्ट में भी रुचि है. उनके माता-पिता के मुताबिक, प्रीशा को हमेशा से सीखने का शौक रहा है और उसने लगातार असाधारण शैक्षणिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया है.