ACN18.COM कोरबा /स्टार्टअप और स्वावलंबन जैसे क्षेत्र में युवाओं को जाने के लिए सरकार के द्वारा लगातार सहायता दी जा रही है। इन सब के बावजूद सरकारी क्षेत्र की नौकरी अपने को लेकर युवा वर्ग कुछ ज्यादा ही उत्साहित है। ऐसे में नौकरी के स्तर और वेतन के आगे डिग्री की कोई कीमत नही रह गई और ना ही लिहाज। यही कारण है कि सफाई कर्मी के एक पद की भर्ती के लिए सैकड़ो लोग आवेदन कर रहे हैं।
पिछले के वर्षों से बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी बेरोजगारी पर निबंध लिखते आ रहे हैं। हर चुनाव में बेरोजगारी दूर करने और रोजगार देने के मुद्दे राजनीतिक दलों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बने हैं और मतदाताओं के लिए लॉलीपॉप। इसी आधार पर नेताओं की दुकान चल रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि लंबा समय गुजारने के बाद भी बेरोजगारी का मायाजाल कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। समय के साथ सरकारी नौकरी का क्रेज़ न केवल बढ़ रहा है बल्कि ऐसी नौकरी पाने के लिए अधिकतम योग्यता रखने वाला वर्ग सामने आ रहा है। सरकारी नौकरी का ठप्पा लगवाने की चाहत का ही कमाल है कि छत्तीसगढ़ नगर सेना के द्वारा कोरबा जिले में सफाई कर्मचारी का एक पद भरने के लिए निकाली गई वैकेंसी में आवेदकों की लाइन लग गई। विभाग के जिला सेनानी ने बताया कि एक पद के लिए 200 से अधिक आवेदन आये है।
सफाई कर्मी पद के लिए नगर सेना ने आवेदक की योग्यता पांचवी उत्तीर्ण मांगी है लेकिन कोरबा जिले में पोस्ट ग्रेजुएट लोग भी नौकरी पाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। जो नियुक्ति की जानी है उसके लिए कलेक्टर दर पर संबंधित को वेतन दिया जाएगा
यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि छत्तीसगढ़ होमगार्ड की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर सफाई कर्मचारी का एक पद भर जाना है वह भी संविदा आधार पर। यानी यह नियुक्ति बहुत लंबे समय के लिए नहीं है और इसकी साफ-साफ जानकारी आवेदकों को दी गई है। इतना सब कुछ होने के बावजूद पांचवी से लेकर कॉलेज और कई तरह की डिग्री रखने वाले लोग छत्तीसगढ़ होमगार्ड में सफाई कर्मचारी बने को लेकर उतावले हैं। इससे यह भी पता चलता है कि स्वरोजगार पर आधारित योजनाओं में जोखिम उठाने को लेकर ऐसे लोगों की मानसिकता बिल्कुल नहीं है