spot_img

व्हाट्सएप के जमाने में ‘पोस्टडेटेड’ हुआ पोस्ट कार्ड, 1879 में आज ही के दिन हुई थी भारत में शुरुआत

Must Read

ACN18.COM / एक वक्त था जब फिल्मों में हिरोइन गीत गाती थी…खत लिख दे सांवरिया के नाम बाबू, कोरे कागज पर लिख दे सलाम बाबू। जाहिर सी बात है यह खत किसी एन्वेलप, अंतरदेशीय या किसी पोस्ट कार्ड पर ही लिखे जाते रहे होंगे। लेकिन, बदलती तकनीक ने अब इन सभी को अप्रासंगिक कर दिया है। एसएमएस और व्हाट्सएप के इस दौर में संवाद के इन माध्यमों की कोई पूछ नहीं है।

- Advertisement -

भारत में पोस्टकार्ड की आधिकारिक शुरुआत 1 जुलाई, 1879 से ही मानी जाती है। अभी हाल ही के वर्षों में आई संगीता और रत्नेश माथुर की किताब में इस बात का विस्तार से जिक्र है कि शुरुआत में इसे किस तरह लोगों ने हाथों हाथ लिया। आलम यह रहा कि महज चार साल बाद 1883 में यह लाखों की संख्या में बिके। न केवल अंग्रेजों ने बल्कि भारतीयों ने भी इस नई सुविधा का खुलकर लाभ लिया और दशकों तक अपने परिचितों और परिजनों का सुख बांटने का इसे महत्वपूर्ण जरिया बनाए रखा। यह स्थिति करीब दो दशक पहले तक कामयाब रही, लेकिन मोबाइल फोन पर पहले एसएमएस और अब व्हाट्सएप ने पोस्ट कार्ड की बादशाहत को एक झटके में छिन्न-भिन्न कर दिया।

आज हालात यह हैं कि देश की राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जैसे जिले में जहां कि आबादी 20 लाख से भी ज्यादा है उस जिले में बमुश्किल एक हजार पोस्ट कार्ड भी नहीं बिकते हैं। पोस्ट ऑफिस से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि दिन में एक पोस्ट ऑफिस पर केवल 25 ले 30 पोस्ट कार्ड ही बिक जाएं तो गनीमत समझिए। वहीं सालाना केवल 8 से 10 हजार तक ही पोस्ट कार्ड जिले में बिकते हैं। संवाद

पहली हवाई डाक सेवा
संगीता और रत्नेश माथुर की पुस्तक में कहा गया है कि 21 फरवरी 1911 को ब्रिटिश पायलट वाल्टर विंडहैम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जब हवाई जहाज ने भारतीय आसमान में उड़ान भरी थी, उस वक्त इलाहाबाद में होली ट्रिनिटी चर्च के पादरी ने भारतीय डाक विभाग और इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले एक फ्रांसीसी पायलट हेनरी पेक्वेट से अनुरोध किया कि इलाहाबाद पोलो फील्ड से नैनी तक एक छोटी सात मील की यात्रा करें, ताकि युवा छात्रावास तक कुछ पत्र छोड़ सकें, इस उड़ान के सभी पत्रों और पोस्टकार्ड पर एक निशान और दिन की तारीख के साथ मोहर लगाई गई थी, जिससे वे आज तक लोकप्रिय संग्रहणीय बन गए हैं।

बाइक और स्कूटी में भिडंत , युवती की मौत ,बाइक सवार घायल ,पुलिस ने शुरु की जांच

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -