Acn18.com/त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत नुनेरा में चुनाव ड्युटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए पुलिस कर्मी को एसपी ने निलंबित कर दिया है। कुसमुंडा थाना में पदस्थ पुलिस आरक्षक दादू मईयर नशे में ड्युटी करने के साथ ही लोगों से बुरा बर्ताव कर रहा था। जानकारी मिलने पर प्रत्याशी व उसके घर वालों ने पुलिस कर्मी को घेर लिया और उस सबक सिखाने के मूड में थे। सूचना मिलने के बाद पाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरक्षक को ग्रामीणों से छुड़ावाया। पुलिसकर्मी का डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया गया,जिसमें उसके द्वारा शराब पीने की बात पुष्ट हुई। एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया है और पुलिस लाईन में आमद देने को कहा है।
चुनाव ड्युटी में लगा पुलिसकर्मी पाया गया शराब के नशे में,एसपी ने किया निलंबित
More Articles Like This
- Advertisement -