spot_img

अवैध शराब पकड़ने गए पुलिस का ग्रामीणों से हुआ विवाद ,महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का लगा आरोप ,एसएसपी ने जांच के दिए आदेश

Must Read

acn18.com बिलासपुर/बिलासपुर जिले के कोटा में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस और ग्रामीण परिवार के बीच विवाद का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने पुलिस पर घर की महिलाओं से दुर्व्यवहार और जबरिया कार्रवाई का आरोप लगाया है। इधर पुलिस पर लगे इन आरोपों के बाद एसएसपी ने मामले में एडिशनल एसपी को जांच का निर्देश दिया है।

- Advertisement -

कोटा थाना क्षेत्र के बिल्लीबंद निवासी सुरेश लहरे के घर पर अवैध शराब होने की पुलिस को सूचना मिली थी। एसआई, आरक्षक सहित पुलिस की टीम ने ग्रामीण के घर में दबिश दिया। बताया जा रहा है पुलिस के आने के साथ ही विवाद शुरू हो गया। ग्रामीण के घर सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। ग्रामीण ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि हंगामें की स्थिति निर्मित हो गई। ग्रामीण ने पुलिस पर जबरिया कार्रवाई करने और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

इधर पुलिस पर लगे इन आरोपों के बाद एसएसपी ने मामले में एडिशनल एसपी को जांच का निर्देश दिया है। हालांकि,एसएसपी का ये भी कहना है कि, ग्रामीण पहले भी अवैध शराब के प्रकरण में लिप्त मिल चुका है। पुलिस को सूचना मिली थी कि, वो फिर अवैध शराब की बिक्री कर रहा है, पुलिस ने घर में दबिश दिया था। पुलिस को देख ग्रामीण शराब को नष्ट करने लगे थे, इसी को लेकर विवाद और हंगामें की स्थिति निर्मित हुई थी। जांच के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

बहरहाल मामले की जांच शुरु हो गई है। देखने वाली बात होगी,जांच के दौरान किस तरह के तथ्य सामने आते हैं और मामले में क्या कार्रवाई होती है।

रायपुर : सीसी रोड निर्माण हेतु नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया की अनुशंसा पर 10.44 करोड़ रूपए स्वीकृत

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -