spot_img

पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक : रंगो का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील ,हुडदंग करने पर कार्रवाई के निर्देश

Must Read

ACN18.COM हरदीबाजार/ होली और सब-ए-बारात का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर हरदीबाजार थाना में पुलिस ने शांति समिती की बैठक ली। जनप्रतिनिधीयों के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों को सौहाद्रपूर्ण महौल में इस पर्व को मनाए जाने की अपील की गई। बैठक के दौरान पुलिस ने कहा,कि पर्व के दौरान शहर की शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

होली के रंग में अगर किसी ने भंग डालने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शांति समिती की बैठक में पुलिस ने साफ कर दिया है,कि होली के पर्व के दौरान हुडदंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हरदीबाजार थाना में पुलिस ने शांति समिती की बैठक ली। क्षेत्र के जनप्रतिनिधीयों के साथ ही गणमान्य लोगों से रंगो के पर्व होली और सब-ए-बारात को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने की अपील की। बैठके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पुलिस ने कहा,कि हौली में आवारा किस्म के लोग अक्सर नशे में मदहोश होकर लड़ाई झगड़ा करने के साथ ही राह चलते लोगों को परेशान करते हैं। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए होलिका दहन की शाम से ही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी सक्रिय हो जाएगी और अगले दिन होली तक पूरे क्षेत्र का भ्रमण करेगी और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

बदलते समय के साथ ही त्यौहारों को मनाने का तरीका भी बदल गया है। पहले होली पर जहां लोग रंग गुलाल खेलकर लोगों को इस पर्व की बधाईयां दिया करते थे वहीं अब शराब खोरी कर लोगों को परेशान किया जाता है। यही वजह है,कि पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आने की बात कही है।

खदान मे हैवी ब्लास्टिंग से गिरा ग्रामीण का छप्पर , बाल बाल बचे परिवार के लोग ,लगातार सामने आ रही इस तरह की घटनाएं

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -