spot_img

पुलिस ने सुलझाया लूट का मामला ,आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार ,48 घंटे के भीतर सुलझी घटना

Must Read

ACN18.COM महासमुंद /महासमुंद में एनएच-353 में एमके बहरा के पास घड़ी व्यापारी के सेल्समेन व ड्राइवर से हुए लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने लूट में शामिल 6 आरोपियों को 48 घंटे के भीतर धर दबोचा है।पकड़े गए आरोपियों से लूट की रकम में से 5 लाख 90 हजार नगद, लूट में प्रयुक्त बोलेरो वाहन, एक बाइक और एक मोबाइल जब्त किया गया है।

- Advertisement -

लूट के इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि, पकड़े गए आरोपियों के नाम मनोज करवाड़े, दर्शन दास मानिकपुरी, अभिषेक कुमार, राजेश सोनी, संजय यादव, सुरेश कौशल है,आरोपियों में 5 खुर्सीपार और एक रायपुर का निवासी है पूरे मामले का मास्टर माइण्ड मनोज करवाड़े है, जो घड़ी व्यापारी के यहां पूर्व में ड्राइवर का काम किया करता था….आरोपी लॉक डाउन में नौकरी से हटाने से आहत था,जिसने अपने परिचित, उनके दोस्त और अपने दोस्त के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई सभी बाइक और बोलेरो से उनका राजिम से पीछा करते खरियार रोड गए, वहां से महासमुंद तक पीछा किया और फिर हाइवे का फायदा उठाते हुए 22 जून को खल्लारी के एमके बहरा के पास मारुति वेन को रोककर खुद को पुलिस बताते हुए गांजा ले जाने व गाड़ी की तलाशी लेने की बात कही फिर अपनी गाड़ी में बैठकर कोसरंगी के जंगल ले गए, जहां सेल्समेन व ड्रायवर को पेड़ में बांधकर 8 लाख 92 हजार रूपये लेकर फरार हो गए,जंगल मे बकरी चरा रहे चरवाहे ने दोनों को खोला, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा,

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने अधिकारियों के नेतृत्व में बागबाहरा, खल्लारी, महासमुंद के साथ साइबर सेल की टीम को नियुक्त किया,पुलिस ने डड़िशा से लेकर रायपुर मंदिर हसौद तक के सभी शहर के मुख्य मार्गों, टोल प्लाजा के सीसीटी कैमरे खंगाले,पुलिस ने करीब 35 से 40 सीसीटीवी को बारीकी से देखा जिसके बाद तीसरी आंख से पुलिस को वो बड़ा सुराग मिला जिसके चलते सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए 48 घंटे में मामले को सुलझाने में लगे पुलिस के सभी टीम को आईजी ने पुरस्कृत करने की बात कही है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए रुपयों में से करीब 6 लाख बरामद कर लिए है। वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन,बाइक और एक मोबाईल की जप्ती बनाई गई है। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट , पसान थाना क्षेत्र की घटना , पत्नी के चरित्र पर पति करता था संदेह

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पाकिस्तान में इमरान समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन:6 सुरक्षाकर्मियों को कुचलकर मारा, 100 से ज्यादा घायल; प्रदर्शकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

Acn18.com/पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो...

More Articles Like This

- Advertisement -