Acn18.com/रांची निवासी मो.वसीम अंसारी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। वसीम की हत्या किसी और ने नहीं बल्की उसकी नाबालिग प्रेमिका ने अपने वर्तमान प्रेमी रजा खान के साथ मिलकर की थी और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर बांधपारा के डेम में फेंक दिया था। मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने जांच शुरु की,जिसमें पाया गया,कि मृतक का प्रेम प्रसंग चैतमा निवासी नाबालिग से था। नाबालिग ने अपने प्रेमी रजा के साथ मिलकर एक योजना के तहत उसे सउदी अरब से बुलवाया। मृतक फ्लाईट से पहले सउदी से दिल्ली फिर दिल्ली से रांची पहुंचा। उसके बाद ट्रेन के माध्यम से वह बिलासपुर पहुंचा जहां आरोपी रजा ने नाबालिग को बोलेरो के माध्यम से बिलासपुर लेने रवाना करवाया। वसीम जब चैतमा पहुंचा तब दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की और लाश के टुकड़े-टुकड़े कर डेम में फेंक दिया। दोनों ने पैसों के लिए वसीम की हत्या की थी। आरोपी रजा खान को पुलिस ने उड़ीसा के राउरकेला से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सुलझाई मो.वसीम अंसारी की हत्या की गुत्थी,पैसों को लेकर हुई हत्या,नाबालिग प्रेमिका ने अपने वर्तमान प्रेमी को उतारा था मौत के घाट
More Articles Like This
- Advertisement -