acn18.com पंचायत चुनाव तीन चरण में संपन्न होने हैं। 17 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा और इसके बाद 20 और 23 फरवरी को 3 जनपद पंचायत क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया होगी। पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कई प्रकार की कोशिश कोरबा जिले में की जा रही है।
दीपिका पुलिस ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए 180 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर लिया। जबकि 500 किलो महुआ लहान समेत कई उपकरण नष्ट कर दिए गए। इस मामले में कोमल गोंड़ और इंद्रपाल सिंह को आरोपी बनाया गया है जो मौके पर मिले। आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए अगली कार्रवाई की जा रही है।