spot_img

सीतामढ़ी में फांसी लगा रही युवती को बचाया पुलिस ने,आनन-फानन में पहुंचाया अस्पताल, जान बची….देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कोरबा/कोतवाली पुलिस थाना के सीतामढ़ी इलाके में फांसी के फंदे पर लटक रही एक युवती को पुलिस की डायल 112 टीम ने उतारने के साथ अस्पताल पहुंचाया। फौरी तौर पर उपचार मिलने के साथ युवती को खतरे से उबार लिया गया है। परिजनों ने इस प्रयास की सराहना की है।

- Advertisement -

आठवीं कक्षा तक पढ़ने के बाद स्कूल से मुंह मोड़ लेने वाली युवती सीतामढ़ी स्थित अपने निवास पर फांसी का फंदा बनाकर लटक गई थी। घर के एक सदस्य ने इस दृश्य को देखा और पिता को सूचित किया। डायल 112 को भी इसकी जानकारी दी गई। कुछ देर में पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और युवती को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल भिजवाया। इस काम को बेहद शीघ्रता से किया गया और इतनी ही तत्परता से अस्पताल की टीम ने उपचार शुरू किया। पुलिसकर्मी ईश्वर प्रताप ने बताया कि सकरी रास्ते में काफी दिक्कतें आई और एक ही स्थान पर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद हमने रोड बदला। अगर कुछ विलंब होता तो परेशानियां हो सकती थी।

युवती के पिता जगदीश घटना के दौरान अपने कार्यस्थल पर मौजूद थे जहां पर उन्हें इस बारे में जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि जल्दी हुआ इसलिए उनकी बेटी बच् सकी है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस कर्मियों की सजगता से घटना को टाल दिया गया। थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए रिपोर्ट भेजने की बात कही है।

विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं में लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से डायल 112 को क्रियाशील किया गया है और पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है इसे काफी अच्छे परिणाम कोरबा जिले में प्राप्त हो रहे हैं

अर्धरात्रि के बाद नहीं हो सकेगा न्यू ईयर का जश्न, किसी भी तरह से हुल्लड़बाजी करने पर सख्त कार्रवाई

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

भारत के रतन टाटा: भारतीय उद्योग के महानायक और सेवा के प्रतीक,सादगी से महानता तक: रतन टाटा की अनमोल विरासत*

Acn18. Comरतन टाटा का देहावसान न केवल एक महान उद्योगपति की मृत्यु है, बल्कि भारतीय व्यवसायिक परंपरा और नैतिक...

More Articles Like This

- Advertisement -