Acn18.com/अपराधियों की धर पकड़ के साथ अपराध नियंत्रण करने के लिए भूमिका निभाने वाली पुलिस कई मौकों पर मानवीय संवेदना भी दिखाती है। सर्वमङ्गला पुलिस की टीम ने इसी कड़ी में एक महिला के शव का अंतिम संस्कार किया जिसका शव हसदेव नदी में मिला था। पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में सूचना भेजकर लोगों से कहा है कि मृतका के परिजनों की तलाश करने के साथ हमें जरुर सूचना दें ।
कुसमुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्वमंगला पुलिस चौकी के नजदीक हसदेव नदी में एक स्थान पर 3 दिन पहले लगभग 65 वर्षीय महिला का शव मिला था। लोगों की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा के साथ शव बरामद किया। पोस्टमार्टम के लिए जरूरी औपचारिकता निभाने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी की सलाह पर सर्वमंगला पुलिस चौकी प्रभारी विभव तिवारी और उनकी टीम ने मृतका का ससम्मान अंतिम संस्कार कर दिया।
अब तक इस बात का कोई पता नहीं चल सका है कि मृत महिला किस क्षेत्र की रहने वाली थी और वह नदी में कैसे डूबी। पुलिस ने उसके बारे में जानकारी जुटानी जारी रखी है।
कोरबा जिले में इससे पहले भी अनेक अवसरों पर संवेदना प्रदर्शित करने के उदाहरण पुलिस के द्वारा दिए जा चुके हैं और लोगों के बीच बेहतर संदेश दिया गया है। इसके अलावा अज्ञात मृतकों के अंतिम संस्कार करने के मामले में छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के कामकाज भी लगातार चल रहे हैं ।