acn18.com कोरबा /जिले में बढ़ते सड़क हादसों में अंकुश लगाने को लेकर कोरबा की पुलिस काफी गंभीर नजर आ रही है। शहरी क्षेत्रों में यातायात नियमों का पालन कराने के साथ ही हाईवे पर भी लगातार पेट्रेालिंग की जा रही है। हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के जरिए 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है और चालकों से नियमों का पालन कराने को लेकर समझाईश दी जा रही है।
कोरबा शहर में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रोजाना होने वाले हादसों में अकाल ही लोगों की मौत हो रही है लिहाजा हादसों पर विराम लगाने के लिए पुलिस शहरी क्षेत्रों के साथ ही हाईवे पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रही है। हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के जरिए कटघोरा,पाली और कटघोरा अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमित रुप से वाहनों की जांच की जा रही है। बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों को समझाईश देने के साथ ही वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने की सलाह भी पुलिस द्वारा दी जा रही है।
पाली,कटघोरा,अंबिकापुर हाईवे पर पिछले कुछ महिनों के दौरान सड़क हादसों में बेतहाश वृद्धी हुई है। तेज रफ्तार वाहनों के पहिए तले दबकर असमय ही लोगों की मौत हो रही है। इस लिहाज से पुलिस की यह पेट्रेालिंग दुर्घटनाओं को रोकने में काफी कारगर साबित होगी।