Acn18.com/कोरबा में बीती रात हुए जबरदस्त सड़क हादसे में एक पुलिस आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बांकीमोंगरा जवाली मुख्य मार्ग पर हुआ है,जहां अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार आरक्षक भूपेंद्र कंवर का अंत हो गया। मृतक दीपका थाना में पदस्था और कटघोरा थाना क्षेत्र के कदोरा गांव का निवासी था। बताया जा रहा है,कि मृतक अपने घर से नाईट ड्युटी पर जाने के लिए घर से निकला हुआ था,इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल आरक्षक को कटघोरा के अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद आरक्षक के शव को मोगरा अस्पताल के मर्च्युरी में रखवा दिया गया है,जहां पंचनामा के बाद पीएम कराया जाएगा। पुलिस आरक्षक की मौत से पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई है।
सड़क दुर्घटना में पुलिस आरक्षक की मौत,अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
More Articles Like This
- Advertisement -