acn18.com कोरबा/ होली के मद्देनजर शहर की शांति व्यवस्था को कायम रखने पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने घंटाघर चौक पर जांच अभियान चलाकर दुपहिया वाहनों के साईलेंसर में पटाखायुक्त यंत्र लगाकर ध्वनी प्रदूषण फैलाने वाले करीब एक दर्जन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जप्त कर लिया।
दो दिन बाद रंगो का पर्व होली धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान शहर की शांति व्यवस्था को कायम रखने पुलिस को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसका निर्वहन करते हुए पुलिस सक्रीय हो गई है और शाम ढलते ही नियमों का माखौल बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का दौर शुरु कर दिया गया है। इसी कड़ी में सीविल लाईन पुलिस ने घंटाघर चौक पर जांच अभियान चलाया। पुलिस की जांच में उन बाइक चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई जो साईलेंसर में पटाखायुक्त यंत्र लगाकार ध्वनी प्रदूषण फैला रहे थे। पुलिस ने करीब एक दर्जन ऐसे बाइकों को जप्त कर थाना ले आई। पुलिस ने कहा,कि अब कोर्ट से ही वाहनों को छुड़ाया जा सकेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है नियमों की अवहेलन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।