रायपुर. मामूली बात पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रार्थी प्रशांत महानंद ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चालक का कार्य करता है. प्रार्थी बीते 10 अगस्त को राज टॉकिज के पीछे शराब दुकान से निकल कर पैदल अपने घर जा रहा था. इस दौरान तयबा बिरयानी सेन्टर के बाजू राज टॉकिज के पीछे पहुंचा था उसी समय रात करीब 10.15 बजे एक ई-रिक्शा में तीन लड़के आये, रिक्शा वाला प्रार्थी को ठोकर मारते-मारते बचा जिससे प्रार्थी द्वारा रिक्शा वाले को ठीक से आटो चलाने के लिये बोला गया. जिस पर ई-रिक्शा में सवार तीनों लड़के ई-रिक्शा से उतर कर प्रार्थी के साथ गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर ई-रिक्शा में सवार दो लड़के तन्नू भाग कहते हुए वहा से भाग गये. लेकिन रिक्शा चालक प्रार्थी से बहस करते हुए फिर से गाली गलौच कर अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी की पीठ पर वार कर गंभीर चोट पहुंचा कर फरार हो गया. जिस पर तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना गोलबजार में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया.
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -