महिला हॉस्टल के आसपास नशा या आवारा गर्दी करने वाले युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है। इन्हें छुड़ाने की कोशिश करने वालों को भी पुलिस अधिकारियों ने जमकर लताड़ लगाइ है
कोरबा के हृदय स्थल सुभाष चौक के समीप निर्मित महिला हॉस्टल के आसपास का क्षेत्र नशेड़ियों और आवारा गर्दी करने वालों का गढ़ बन गया है। इनकी हरकतों से परेशान हॉस्टल की वार्डन द्वारा पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस द्वारा थोड़ी देर पहले हॉस्टल के आसपास बगीचे और अन्य क्षेत्र में छापा मार कर कई युवकों को हिरासत में ले लिया गया
सिविल लाइन थाने में बिठाये गए युवकों को छुड़ाने की उनके परिजन कोशिश करते दिखे ।ऐसा करने वालों को पुलिस अधिकारियों ने जमकर लताड़ लगाई।
सिविल लाइन प्रभारी ने बताया है कि हिरासत में लिए गए युवकों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है बाइट
Vo ध्यान रहे सुभाष चौक क्षेत्र को एक ओर जहां अभिजात्य वर्ग का इलाका माना जाता है वहीं नगर निगम द्वारा निर्मित फलोद्यान क्षेत्र शराबियों नशेड़ियों और अन्य असामाजिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है। इसी क्षेत्र में महिला हॉस्टल का निर्माण कराया गया है जहां रहने वाली महिलाओं को ऐसे असामाजिक तत्वों की नापाक नजरों और छींटाकसी का सामना करना पड़ता है। खैर पुलिस द्वारा की गई कठोर कार्रवाई से निश्चित ही इस क्षेत्र में सक्रिय ऐसे शोहदे नुमा युवकों की गतिविधियों पर अंकुश लगेगा