spot_img

लाखों के जुआ फड़ पर पुलिस ने दी दबिश, 6 जुआरी गिरफ्तार

Must Read
दंतेवाड़ा। गीदम पुलिस की जुआ के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए साप्ताहिक बाजार बड़ेतुमनार में खडख़डिय़ा नामक जुआ खिला रहे 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर 8680 रूपये नगद, 6 मोबाईल व खडख़डिय़ा खिलाने की सामग्री जब्त की। जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला दन्तेवाड़ा के अंतिम छोर में बसे बड़ेतुमनार साप्ताहिक बाजार में कुछ लोगों के द्वारा खुड़ीखुड़ी नामक जुआ जिसमें ताश के चित्रांकित गोटी के माध्यम से रूपये पैसे से हार-जीत का दांव लगाकर अवैध रूप से जुआ खिलाया जा रहा है।
इस सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी के हमराह गीदम पुलिस की टीम साप्ताहिक बाजार बड़ेतुमनार रवाना होकर साप्ताहिक बाजार स्थल में बरगद झाड़ के नीचे खुड़ीखुड़ी नामक जुआ खिलाते हुए 06 व्यक्ति क्रमश मोहन नाग, उमेश नाग, लखन कुमार पोन्दी, श्रीवास बघेल, श्रीनाथ बघेल, राजेश नाग पटेलपारा से जुमला नगदी रकम 8680 रु, 6 मोबाईल फोन, खुडख़ुड़ी खिलाने का ताशपत्ते का चिन्हांकित चार्ट (पाम्पलेट) 01 , 06 गोटी जिसमें ताश पत्ते का चित्रांकित है, 01 बॉंस की टोकरी, 01 प्लास्टिक की चटाई गवाहों के समक्ष जब्त कर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कया गया है। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 95/2023 धारा 06 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम-2022 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

दो जगहों पर अवैध शराब बेच रहे दो आरोपी गिरफ्तार

acn18.com/ धमतरी। अर्जुनी पुलिस और चौकी बिरेझर द्वारा अलग -अलग दो जगहों पर अवैध रुप से शराब बेचने वाले...

More Articles Like This

- Advertisement -