acn18.com कोरबा/ लोकसभा चुनाव के लिए चार दिन शेष रह गए हैं। मतदान की तैयारी के साथ कई प्रकार के सुरक्षा प्रबंध कोरबा जिले में किए जा रहे हैं। इस कड़ी में पुलिस और अर्धसैनिक बल के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में जवान शामिल हुए।
विभिन्न प्रकार के आयुद्ध के साथ जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा कोतवाली से फ्लैग मार्च निकाला गया। मुख्य मार्ग, पावर हाउस रोड, घंटाघर होते हुए फ्लैग मार्च ने लंबी दूरी तय की। प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी इस मार्च में शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जिला पुलिस बल के साथ आइटीबीपी सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवान फ्लैग मार्च का हिस्सा बने हैं।
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए प्रशासन और पुलिस प्रतिबद्ध हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अनिवार्य रूप से मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें। चुनाव संपन्न करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस और सैनिक बल को डेप्लॉय किया गया है।
उम्मीद की जानी होगी सभी क्षेत्रों में निर्वाचन दिवस को सब कुछ बेहतर होगा और आदर्श स्थिति का उदाहरण भी देखने को मिलेगा