acn18.com कोरबा /कोरबा के सीएसईबी कॉलोनी क्षेत्र में संचालित हो रहे नशे के एक अवैध ठिकाने पर पुलिस ने कार्रवाई की। यहां से काफी सामान जप्त किया गया है। इसी के साथ कहा गया है कि होली के दौरान शांति भंग करने वालों पर सख्ती होगी।
किसी भी कीमत पर जिले में अवैध कार्यों का संचालन ना होने पाए, इसके लिए अलग-अलग स्तर पर काम किया जा रहा है। इस तरह के मामलों में पुलिस कार्रवाई कर रही है और आरोपियों को जेल भेजने का काम जारी है। जानकारी के अनुसार सीएसईबी कॉलोनी में एक जगह अवैध कार्य संचालित हो रहा था यहां पर कार्रवाई करने के साथ हुक्का सम्बंधित सामान जब्त किया गया।
होलिका दहन और रंगोत्सव को मनाने के लिए शांति समिति की बैठक के सभी क्षेत्रों में हो चुकी हैं। पुलिस ने अराजक तत्व को नसीहत दी है कि वे गैर जरूरी काम ना करें अन्यथा पुलिस एक्शन लेगी। पुलिस के द्वारा अपने अपने इलाके के गुंडे बदमाशों की सूची तैयार करने के साथ लगातार उनकी निगरानी की जा रही है। होली के मद्देनजर ऐसे तत्वों को समझाइश देने का काम किया गया है ताकि वे अशांति पैदा ना कर सके।