Acn18.com/निजात अभियान को जिले में गतिशीलता मिली हुई है। अलग अलग इलाके में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। देर रात को पुलिस पार्टी ने नहर पुल व सीएसईबी चौराहे पर नशेड़ी चालकों की खबर ली।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने देर रात तक इस अभियान को संचालित किया। इस दौरान ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जो लापरवाही का प्रदर्शन कर रहे थे अथवा मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधान की धज्जियां उड़ा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र में नहर पुल पर पुलिस पार्टी ने रात्रि में कई घंटे उपस्थिति दर्ज कराई और दुपहिया से लेकर चार पहिया वाहन चालकों को रोकने के साथ जांच पड़ताल की। यहां पर 21 ऐसे चालक पकड़ में आए जो शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे और दूसरों के लिए खतरा पैदा कर रहे थे।
इसी तरह कोरबा नगर के ही सीएसईबी चौराहे पर पुलिस की टीम ने रात 9:00 से मध्य रात्रि तक अभियान चलाया यहां पर 2 कार और 21 दुपहिया वाहन चालकों को शराब के नशे में पाया गया इनके खिलाफ धारा 185 का मामला दर्ज किया गया है इनसे संबंधित प्रकरण कोर्ट में भेजे गए हैं । जबकि कटघोरा नगर में पुलिस ने 3 चौराहों पर इस तरह की कार्रवाई की और नो एंट्री का उल्लंघन उल्लंघन करने पर वाहन चालकों पर पेनल्टी लगाई।