acn18.com/ संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को पांचवा दिन था। लोकसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष हंगामा करने लगा। विपक्षी नेताओं ने वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए। पहले लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे फिर 3 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
वहीं राज्यसभा में करीब 15 मिनट कार्यवाही चली। वहां भी विपक्षी नेताओं ने हंगामा किया। जिसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने भी सदन को 3 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे। विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है।