acn18.com जगदलपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी की छत्तीसगढ़ में यह पहली चुनावी सभा है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार के कार्यों की सराहना की। वहीं, कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
छत्तीसगढ़ के बस्तर संसदीय क्षेत्र में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली चुनावी सभा को संबोधित किया। बस्तर के छोटे आमाबाल में आयोजित इस जनसभा के मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंहदेव, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, बस्तर लोकसभा के चुनाव प्रभारी विधायक अजय चंद्राकर, विक्रम उसेंडी बस्तर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप और कांकेर प्रत्याशी भोजराज नाग सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत बलीराम कश्यप को याद करके किया। उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ संगठन के काम से यहां का दौरा किया हूं। पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों ने यहां सिर्फ भाजपा सरकार ही नहीं बनाई बल्कि विकसित भारत की आधारशीला मजबूत की है। छत्तीसगढ़ और बस्तर के मेरे भाईयों बहनों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है। और आज उसी विश्वास से पूरा देश कर रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। जिसको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी ने पूजा है। जनजातियों में सबसे पिछड़ी जनजातियों के विकास के लिए पहली बार योजना बनाई गई है। मेरा लक्ष्य देश को मजबूत और हर परिवार को समृद्ध बनाना है।
मोदी ने 11 हजार से ज्यादा जन औषधी केंद्र खोले हैं वहां 80 प्रतिशत छुट के साथ दवा दी जाती है। इससे गरीबों के 30 हजार करोड़ रुपये बचे हैं। इसलिए ही आज देश का गरीब कह रहा है खर्च कम कराए, बचत कराए बार-बार फिर एक बार मोदी सरकार।कोरोनाकाल का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि मैं अपने देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं। गरीबों को वैक्सीन और मुफ्ता राशन दूंगा। ऐसे समय में जब दूसरे देशों में कोरोना का एक-एक टीका हजारों रुपये में लग रहा था, मोदी ने मुफ्त में टीका लगवाया। मुफ्त राशन खुलवा दिया। इस पर 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया गया। मुफ्त राशन योजना को अगले 5 साल तक बढ़ा दिया गया है। आने वाले 5 साल भी मुफ्त राशन की सेवा जारी रहेगी।
अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने कहा,कि साथियों अनेक दशकों बाद देश ने बीजेपी की मजबूत सरकार देखी है। हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता रही गरीब का कल्याण। पहले की कांग्रेस सरकारों ने गरीबों को नजर अंदाज किया। उनकी चिंता नहीं की। 2014 में आपने गरीब के इस बेटे को देश की सेवा का मौका दिया। कच्ची छत के नीचे रहने की तकलीफ क्या होती है यह मैं जानता हूं। जब घर में रौशनी नहीं होती है तो एक मां पर क्या गुजरती है मैं जनता हूमं। इसलिए मैने ठाना की जब तक गरीब की चिंता दूर नहीं कर लेता चैन से नहीं बैठूंगा।