spot_img

पीएम मोदी ने पावागढ़ी पहाड़ी पर बने कालिका माता मंदिर का किया उद्घाटन, कहा- पर्यटन बढ़ता है तो रोजगार भी बढ़ता है

Must Read

ACN18.COM पावागढ़ / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी शनिवार को अपनी मां हीराबेन मोदी से मिलने गांधीनगर स्थित उनके आवास पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी की मां आज 100वें साल में प्रवेश कर रही हैं। मां से मिलने के बाद पीएम ने पावागढ़ मंदिर के ऊपर बने कालिका माता मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मां मुझे आशीर्वाद दो कि मैं और अधिक ऊर्जा के साथ, और अधिक त्याग और समर्पण के साथ देश के जन-जन का सेवक बनकर उनकी सेवा करता रहूं। मेरा जो भी सामर्थ्य है, मेरे जीवन में जो कुछ भी पुण्य हैं, वो मैं देश की माताओं-बहनों के कल्याण के लिए, देश के लिए समर्पित करता रहूं।’

- Advertisement -

पीएम मोदी ने कालिका माता मंदिर में की पूजा अर्चना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ी पर स्थित कालिका माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.

ऐतिहासिक विविधता के साथ सर्वधर्म समभाव का केंद्र है पावगढ़- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, पावागढ़ में आध्यात्म भी है, इतिहास भी है, प्रकृति भी है, कला-संस्कृति भी है। यहां एक ओर मां महाकाली का शक्तिपीठ है, तो दूसरी ओर जैन मंदिर की धरोहर भी है। यानी, पावागढ़ एक तरह से भारत की ऐतिहासिक विविधता के साथ सर्वधर्म समभाव का एक केंद्र रहा है।

पर्यटन बढ़ता है तो रोजगार भी बढ़ता है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, तीर्थों का ये विकास केवल आस्था का ये विषय तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हमारे तीर्थ समाज की गतिशीलता और राष्ट्र की एकता के भी एक बड़े महत्वपूर्ण जीवंत प्रतीक हैं। इन तीर्थों और मंदिरों में आने वाले श्रद्धालु अपने साथ कई अवसर भी लेकर आते हैं। किसी भी क्षेत्र में पर्यटन बढ़ता है तो रोजगार भी बढ़ता है, इंफ्रास्ट्रकचर का भी विकास होता है।

पहले पावागढ़ की यात्रा कठिन थी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, माता के दरबार का कायाकल्प और ध्वजारोहण, मैं समझता हूं कि हम भक्तों और शक्ति उपासकों के लिए इससे बड़ा उपहार क्या हो सकता है। मां के आशीर्वाद के बिना ये संभव भी कहां हो सकता है। पहले पावागढ़ की यात्रा इतनी कठिन थी कि लोग कहते थे कि जीवन में एक बार माता के दर्शन हो जाएं। आज यहां बढ़ रही सुविधाओं ने मुश्किल दर्शनों को सुलभ कर दिया है। माताएं, बहनें, बुजुर्ग, बच्चे दिव्यांग हर कोई मां के चरणों में आकर अपनी भक्ति का, मां के प्रसाद का सहज लाभ ले सकते हैं। पंचमहल के लोगों से मेरा आग्रह है कि बाहर से जो भी श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आएं, उनको आप अपने राज्य के अन्य पवित्र तीर्थस्थानों पर जाने के लिए अवश्य कहिएगा।

मां, मुझे भी आशीर्वाद दो कि मैं और अधिक ऊर्जा के साथ देश की सेवा करता रहूं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, आज का ये अवसर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का भी प्रतीक है। अभी मुझे मां काली मंदिर में ध्वजारोहण और पूजा-अर्चना का भी अवसर मिला है। मां काली का आशीर्वाद लेकर विवेकानंद जी जनसेवा से प्रभुसेवा में लीन हो गए थे। मां, मुझे भी आशीर्वाद दो कि मैं और अधिक ऊर्जा के साथ और अधिक त्याग और समर्पण के साथ देश के जन-जन का सेवक बनकर उनकी सेवा करता रहूं। मेरा जो भी सामर्थ्य है, मेरे जीवन में जो कुछ भी पुण्य हैं, वो मैं देश की माताओं-बहनों के कल्याण के लिए, देश के लिए समर्पित करता रहूं।

भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव पुनर्स्थापित हो रहे हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, अयोध्या में आपने देखा कि भव्य राम मंदिर आकार ले रहा है, काशी में विश्वनाथ धाम हो या मेरे केदार बाबा का धाम हो, आज भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव पुनर्स्थापित हो रहे हैं। आज नया भारत अपनी आधुनिक आकांक्षाओं के साथ साथ अपनी प्राचीन पहचान को भी जी रहा है, उन पर गर्व कर रहा है।

पीएम मोदी ने मां को गिफ्ट में दी शाल

पीएम मोदी ने मां से मुलाकात के दौरान उनकी पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने गिफ्ट में मां के पैर पखारे और गिफ्ट में शाल दी।

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग संभाग में आज बारिश के आसार:24 घंटे बाद अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री गिरेगा; यलो और ऑरेंज अलर्ट जारीरायपुर, बिलासपुर, दुर्ग संभाग...

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग में...

More Articles Like This

- Advertisement -