spot_img

PM मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया:दौसा में नितिन गडकरी ने कहा- सैटेलाइट मैपिंग से बने हाइवे से 275 किमी की दूरी कम हुई

Must Read

acn18.comराजस्थन/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया है। उन्होंने राजस्थन में दौसा के धनावड़ गांव से 8 लेन वाला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश को सौंपा।

- Advertisement -

दिल्ली से मुंबई तक एक्सप्रेस-वे की लंबाई 1385 किमी है। पहले चरण के एक्सप्रेस-वे की लंबाई 247 किमी है। साथ ही, प्रधानमंत्री यहां 246 किलोमीटर लंबे अलग-अलग राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। ये प्रोजेक्ट करीब 5940 करोड़ के हैं। इसमें एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेस भी शामिल है।

लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सैटेलाइट का उपयोग करके हाईवे का अलाइनमेंट ठीक किया गया, इस तकनीक की मदद लेने से दिल्ली से मुंबई के बीच 275 किमी की दूरी कम की गई है। उन्होंने कहा कि हम 2024 का साल खत्म होने से पहले भारत का सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर कर देंगे।

जयपुर-दिल्ली के बीच इलेक्ट्रिक केबल डालेंगे
गडकरी ने कहा कि जयपुर-दिल्ली के बीच इलेक्ट्रिक केबल भी डाली जाएगी, ताकि इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रक और बसें भी चल सके। इसके लिए वैज्ञानिकों की मदद भी ली जा रही है।

नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साफा पहनाकर स्वागत किया, वहीं स्मृति चिन्ह के रूप में उन्हें चित्तौड़गढ़ का विजय स्तंभ का प्रतीक भेंट किया गया है। विजय स्तंभ को मेवाड़ के महाराणा कुंभा ने अलाउद्दीन खिलजी को हराने के बाद बनाया गया था।

12 हजार 150 करोड़ रुपए में बना 247 KM लंबा एक्सप्रेस-वे
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन 247 किलोमीटर लंबा है, जिसे 12,150 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया गया है। इस सेक्शन के चालू हो जाने से दिल्ली से जयपुर की यात्रा समय पांच घंटे से कम होकर लगभग साढ़े तीन घंटे रह जाएगा।

इस सेक्शन के खुल जाने से पूरे क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। उद्घाटन के बाद रविवार को ही इस एक्सप्रेस-वे को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। इस हाईवे पर गाड़ियां 120 किमी की रफ्तार से दौड़ सकेंगी।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है। इसकी लंबाई 1385 किमी है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है। इसकी लंबाई 1385 किमी है।

गहलोत ने पीएम से कहा- ईआरसीपी को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करें
उद्घाटन कार्यक्रम में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़े राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 50 सड़कों को पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का फैसला हो चुका है, लेकिन इसका नोटिफिकेशन अभी तक नहीं हुआ। जयपुर रिंग रोड, जोधपुर एलिवेटेड रोड पर भी जल्द काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ईस्टर्न रीजन कैनाल प्रोजेक्ट(ईआरसीपी) को भी प्रधानमंत्री महत्व दें और इसे राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करें। एक प्रधानमंत्री का पंद्रह दिन के अंदर किसी राज्य में दूसरी बार आना बहुत मायने रखता है, इसलिए राजस्थान आपसे बहुत उम्मीद कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 लेन वाले 67 किमी के बांदीकुई-जयपुर लिंक रोड, 6 लेन वाले 86 किमी के कोटपूतली-अलवर-दिल्ली मुंबई इंटरचेंज नेशनल एक्सप्रेस परियोजना का शिलान्यास भी किया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं। हरियाणा में इस एक्सप्रेस-वे का 129 किमी का हिस्सा है। वहीं राजस्थान में एक्सप्रेस-वे 373 किमी लंबा है।

पहला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे होगा, शुद्ध हवा मिलेगी
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का भी फील होगा। यहां प्रदूषण कम करने के लिए 10 लाख से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। दोनों सड़कों के बीच में करीब 10 से 15 फीट की जगह रखी गई है। एक्सचेंज पॉइंट्स पर बडे़-बड़े सर्किल बनाए गए हैं। यहां पर खास तौर पर नीम, स्नेक, एरिका, गरबेरा व जाइलीन के पौधे लगाए जा रहे हैं। ये पौधे पर्यावरण को शुद्ध रखेंगे। ये कार्बन डाई ऑक्साइड के साथ-साथ जहरीली गैसों को ऑब्जर्व कर लेते हैं

एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर ग्रीन फील्ड रहेंगे। इसे तैयार करने का काम भी तेजी से चल रहा है।
एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर ग्रीन फील्ड रहेंगे। इसे तैयार करने का काम भी तेजी से चल रहा है।

3 एनिमल अंडरपास वाला एशिया का पहला एक्सप्रेस-वे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे एशिया का पहला एक्सप्रेस-वे होगा, जिसमें 3 एनिमल अंडरपास बनाए जा रहे हैं। ताकि वन्यजीव जंगल से आसानी से घूम सकें और वाहनों की आवज उन्हें परेशान न करे।

तीसरी बार दौसा जिले में आए नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी तीसरी बार दौसा जिले में आए हैं, जबकि बतौर प्रधानमंत्री वे दूसरी बार जिले के दौरे पर हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी 2013 में विधानसभा चुनावों का प्रचार करने बांदीकुई आए थे। इसके बाद साल 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करने भी दौसा आए थे। उसके बाद आज धनावड़ गांव में एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया।

दौसा जिले के धनावड़ गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए तैयार किया गया मंच।
दौसा जिले के धनावड़ गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए तैयार किया गया मंच।
भाजपा का दावा है कि मोदी की सभा में 2 लाख लोग जुट रहे हैं। सभा में लोगों के बैठने के लिए तीन बड़े डोम तैयार किए गए हैं।
भाजपा का दावा है कि मोदी की सभा में 2 लाख लोग जुट रहे हैं। सभा में लोगों के बैठने के लिए तीन बड़े डोम तैयार किए गए हैं।

इन परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 246 किलोमीटर लंबे अलग-अलग राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी, जिन्हें 5940 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया जाना है।

इन परियोजनाओं में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से विकसित होने वाला बांदीकुई से जयपुर का 67 किमी लंबा चार लेन वाला लिंक रोड, करीब 3775 करोड़ रुपए से विकसित होने वाला कोटपूतली से बाराओदानियो और करीब 150 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले लालसोट-करौली सेक्शन के दो लेन वाले पक्के किनारे (पेव्ड शोल्डर) शामिल हैं।

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, 5 हजार जवान तैनात
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। यहां सभा स्थल, हेलीपैड, पार्किंग, एक्सप्रेस-वे पर करीब 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एसपीजी व आईबी समेत अन्य केंद्रीय एजेंसिया भी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी है।

कोरबा NTPC प्रबंधन के खिलाफ राखड़ बांध से प्रभावित ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, घण्टों चर्चा के बाद भी नही निकला निष्कर्ष, 10 दिनों का दिया गया अल्टीमेटम.देखें वीडियो

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

नई गाड़ी में आया,फाटक पर गाड़ी खड़ी किया और कूद गया मालगाड़ी के सामने. युवक की मौत देखिए वीडियो

Acn18. Com.कोरबा के सोनालिया रेलवे क्रॉसिंग पर थोड़ी देर पहले सोल्ड बाइक में आया।किनारे गाड़ी खड़ी किया. और फिर...

More Articles Like This

- Advertisement -