spot_img

पीएम मोदी ने वाराणसी को 1,780 करोड़ की दी सौगात, इन योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

Must Read

acn18.com उत्तरप्रदेश : UP के वाराणसी से सांसद और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र को कई नई योजनाओं की सौगात दी है. इसमें वाराणसी कैंट समेत 4 और रेलवे स्टेशनों को रोप वे से जोड़ने की योजना प्रमुख्ता से शामिल है. ये शिलान्यास कार्यक्रम वाराणसी के संपूर्णानंद कॉलेज के कैंपस में आयोजित किया गया. इसमें राज्यपाल आनंदी बने पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी शामिल हुए.

- Advertisement -

मोदी  ने इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण 

  • -शहरी क्षेत्र के सड़क आदि कार्य 13.32 करोड़ रुपये
  • -राजघाट के प्राइमरी स्कूल का पुनर्विकास 2.99 करोड़ रुपये
  • -महमूरगंज कंपोजिट विद्यालय का पुनर्विकास 1.84 करोड़ रुपये
  • -तालाब और पार्क का सुंदरीकरण 2.86 करोड़ रुपये
  • -पेयजल आपूर्ति ट्रांस वरुणा परियोजना 19.49 करोड़ रुपये
  • -भेलूपुर पेयजल स्टेशन परिसर मेगावाट सोलर पावर प्लांट 17.24 करोड़ रुपये
  • -कोनिया में पंपिंग सब स्टेशन पर सोलर पावर प्लांट 5.89 करोड़ रुपये
  • -पीएसी भुल्लनपुर मल्टीपरपज हॉल 8.63 करोड़ रुपये
  • -पुलिस लाइन में ओवर हेड टेंक 1.30 करोड़ रुपये
  • -फूलपुर पुलिस स्टेशन परिसर में 40 कमरे का निर्माण 1.33 करोड़ रुपये
  • -बड़ागांव पुलिस स्टेशन परिसर में 32 कमरे का निर्माण 1.16 करोड़ रुपये
  • -रोहनिया पुलिस स्टेशन परिसर में 32 कमरे का निर्माण 1.15 करोड़ रुपये
  • -गांव में पेयजल स्कीम 46.49 करोड़ रुपये
  • -बाबतपुर एयरपोर्ट पर एसटीपी टावर 28.23 करोड़ रुपये
  • -करखियाव पैक हाउस 15.78 करोड़ रुपये
  • -सारनाथ में सीएससी 6.73 करोड़ रुपये
  • -सर्किट हाउस में न्यू ब्लॉक 9 करोड़ रुपये
  • -चांदपुर इंडस्ट्रियल स्टेट इंटरलॉकिंग समेत अन्य कार्य 4.94 करोड़ रुपये
  • -अंतरगृह परिक्रमा पथ 3.08 करोड़ रुपये
  • -लठिया गांव में सिंचाई विभाग की ओर से निर्मित फ्लैपर का निर्माण 2.86 करोड़ रुपये
  • – जाल्हूपुर में पशु शवदाह गृह 2.24 करोड़ रुपये

पीएम ने किया 1,547 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया  शिलान्यास

  • -रोपवे 644.49 करोड़
  • -नमामि गंगा से प्रस्तावित भगवानपुर एसटीपी 308.09 करोड़ रुपये
  • -सिगरा स्टेडियम की फेज 2 व 3 का कार्य 209.92 करोड़ रुपये
  • -सेवापुरी में स्थापित एचपीसीएल बॉटलिंग प्लांट 194.62 करोड़ रुपये
  • -पेयजल स्कीम 182.72 करोड़ रुपये
  • -भरथरा पीएचसी 2.16 करोड़ रुपये
  • -एलपीडी बैककिट यूनीपोल 3.50 करोड़ रुपये
  • -गंगा घाट पर फ्लोटिंग जेटी व चेंजिंग रूम 99 लाख रुपये

इससे पहले पीएम ने विश्व क्षय (टीबी) दिवस पर वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ पर आधारित तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत की. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचे जहां हवाई अड्डे पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी की.

नगर निगम कार्यालय साकेत के सामने एकत्रित हुए भाजपा पार्षद व कार्यकर्ता, सत्ता पक्ष पर लगाए जा रहे हैं गंभीर आरोप …देखिए वीडियो

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -