spot_img

छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी-अमित शाह : कल आचार्य विद्यासागर के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री, जैन समाज के लोगों से करेंगे मुलाकात, 18 को आ सकते हैं प्रधानमंत्री

Must Read

acn18.com   डोंगरगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं. शाह 6 फरवरी को राजनांदगांव जिले के धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ में प्रसिद्ध जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महा महोत्सव में भाग लेंगे. बताया जा रहा कि 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डोंगरगढ़ आएंगे. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

- Advertisement -

कार्यक्रम के आयोजकों और प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह का आगमन 6 फरवरी को दोपहर 12:55 बजे डोंगरगढ़ में प्रस्तावित है. वे सीधे चंद्रगिरी तीर्थ पहुंचेंगे, जहां आयोजित समारोह में शामिल होकर आचार्य विद्यासागर महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. आचार्य विद्यासागर महाराज जैन धर्म के एक प्रतिष्ठित संत थे, जिनके जीवन और शिक्षाओं ने लाखों लोगों को प्रभावित किया. उनके समाधी स्मृति महोत्सव में देशभर से श्रद्धालु और अनुयायी एकत्र हो रहे हैं. अमित शाह की उपस्थिति से इस आयोजन का महत्व और भी बढ़ जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान अमित शाह संत समाज और स्थानीय गणमान्य नागरिकों से भी मुलाकात करेंगे और आचार्य विद्यासागर महाराज के आदर्शों पर आधारित अपने विचार साझा कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त जैन समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

मां बम्लेश्वरी मंदिर में करेंगे दर्शन

चंद्रगिरी तीर्थ में आयोजित कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 2:50 बजे डोंगरगढ़ के प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में माता के दर्शन करेंगे. यह मंदिर छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. अमित शाह यहां पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

केंद्रीय मंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. डोंगरगढ़ पुलिस, जिला प्रशासन और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके में चौकसी बरत रही है. एसपी और कलेक्टर स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. चंद्रगिरी तीर्थ और मां बम्लेश्वरी मंदिर के आसपास सुरक्षा के लिए विशेष बल तैनात किए गए हैं. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल और मंदिर परिसर की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विशेष तैयारी की है. साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

18 फरवरी को आ सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

अमित शाह के दौरे को लेकर डोंगरगढ़ के स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. धार्मिक आयोजन के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर शहर में विशेष सजावट की जा रही है. कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस दौरे के दौरान क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. वहीं विद्यासागर महराज के समाधि स्थल पर 18 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी पहुंचने की जानकारी मिली है. इसकी तैयारी में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सिंहदेव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के बयान पर महंत ने दी सफाई, कहा- त्वरित आ रही प्रतिक्रिया हास्यास्पद…

acn18.com      कोरिया। टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ने का बयान देकर प्रदेशभर में सिसायी हलचल पैदा...

More Articles Like This

- Advertisement -