spot_img

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, KPS को डीईओ का नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब, स्टूडेंट्स के हित में फैसला नहीं आने पर पालक देंगे धरना

Must Read

ACN18.COM    छात्रों और उनके पालकों को गुमराह करने वाले KPS स्कूल को डीईओ ने नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है. दरअसल गुरुवार को कृष्णा पब्लिक स्कूल आरंग में अध्ययनरत बच्चों के पालकों ने KPS प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया था. इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया था. खबर पर संज्ञान लेकर जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने KPS स्कूल आरंग के प्रबंधक, अध्यक्ष और प्राचार्य को नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है.

- Advertisement -

आपको बता दें कि कृष्णा पब्लिक स्कूल (KPS) ने कक्षा 05वीं और 08वीं के छात्रों के भविष्य को अधर में लटका दिया है. पूरे सत्र सीबीएसई पैटर्न से बच्चों की पढ़ाई कराने के बाद अब स्कूल प्रबंधन सीजी बोर्ड से बच्चों की परीक्षा ले रही. बोर्ड परीक्षा के 01 माह पहले स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पालकों को दी, जिससे पालकों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. पालक स्कूल प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शासन प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं.

दरअसल कृष्णा पब्लिक स्कूल ने बच्चों के एडमिशन के समय पालकों को स्कूल के सीबीएसई होने की जानकारी दी और बच्चों का एडमिशन लिया, लेकिन अब पालकों को जानकारी दी गई कि कक्षा 05वीं और 08वीं की परीक्षा सीजी बोर्ड के अनुसार होगा. पूरे सत्र सीबीएसई पैटर्न में पढ़ाई करने के बाद अचानक सीजी बोर्ड से परीक्षा देने के फैसले से हैरान पालक स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

एडमिशन के समय स्कूल को बताया था CBSE

केपीएस स्कूल आरंग में सरकारी कर्मचारी, सीआरपीएफ जवान सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. पालकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के एडमिशन के समय स्कूल को सीबीएसई बताया गया और सीबीएसई पैटर्न से बच्चों की पढ़ाई होती रही. पिछले दिनों प्रदेश में कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा सीजी बोर्ड द्वारा कराए जाने के कैबिनेट में फैसले के बाद स्कूल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई. आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने पालकों की बैठक बुलाई और बच्चों की पांचवीं -आठवीं की परीक्षा सीजी बोर्ड से होने की जानकारी दी.

छात्रों के हित में फैसला नहीं आया तो डीईओ दफ्तर में पालक देंगे धरना

पूरे सत्र सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाई करने वाले बच्चों के पालक सीजी बोर्ड परीक्षा के खिलाफ हैं. उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा झूठ बोलकर बच्चों का एडमिशन कराया गया है. अगर स्कूल के सीजी बोर्ड होने की जानकारी पहले दी होती तो बच्चों के भविष्य खतरे में नहीं पड़ता. पालकों का दबाव बढ़ता देख मामले की जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई, जहां से सहायक क्रीड़ा जिला अधिकारी आईपी वर्मा मौके पर पहुंचे और पालकों व स्कूल प्रबंधन की बात सुनी. KPS स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने समस्या के समाधान के लिए मंगलवार तक का समय मांगा है. वहीं पालकों का कहना है कि अगर मंगलवार को बच्चों के हित में फैसला नहीं आता है तो बुधवार को पालक अपने बच्चों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देने के लिए मजबूर होंगे.

KPS में CRPF जवानों के करीब 40 बच्चे कर रहे पढ़ाई

आरंग के कृष्णा पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक लगभग 250 बच्चे पढ़ाई कर रहे. सीआरपीएफ जवानों के लगभग 40 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. सीआरपीएफ जवानों का कहना है कि उनकी ड्यूटी देश के लगभग सभी जगहों में होता है. सीबीएसई बोर्ड के कारण बच्चे कही भी आसानी से पढ़ सकते हैं, लेकिन अब सीजी बोर्ड से परीक्षा दिलाना बच्चों के लिए मुश्किल हो जाएगा. इसके अलावा दूसरे राज्यों में मान्यता को लेकर संशय है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया:इनमें 3 पाकिस्तानी सैनिक, इंडियन पोस्ट पर BAT टीम के हमले की साजिश नाकाम

ACN18.COM   भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है। इनमें 3 पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी शामिल...

More Articles Like This

- Advertisement -