spot_img

CG BREAKING NEWS: इंस्टा में LIVE आकर फांसी के फंदे पर झूला प्लेयर

Must Read
Acn18.com दुर्ग/ दुर्ग जिले का एक कब्बडी प्लेयर इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी के फंदे में झूल गया। बिलासपुर के जंगल में 17 साल के लक्की ने पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाया और झूल गया। इस दौरान 22 लोग उसे लाइव देखते रहे और उसे रोकने का प्रयास किया। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।

हालांकि, जहां फांसी लगाई गई है वो जंगल जैसा इलाका लग रहा है। ऐसे में उसकी करेक्ट लोकेशन नहीं पता चल पाई है। दुर्ग पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। सुसाइड से पहले उसने अपने पापा को मैसेज किया कि बिलासपुर के जंगल आकर मुझे खोज लेना।

- Advertisement -
इंस्टा अकाउंट में लाइव आकर लगाई फांसी, नहीं मिला शव
इंस्टा अकाउंट में लाइव आकर लगाई फांसी, नहीं मिला शव

कबड्डी प्लेयर है और 12वीं में पढ़ता है

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि 17 वर्षीय लक्की कुम्हारी थाना के जंजगिरी गांव का रहने वाला है। वहीं के मानसरोवर स्कूल में 12वीं का छात्र है और कबड्डी प्लेयर है। उसने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के पेज पर एक वीडियो डाला, जिसमें वो बिलासपुर के जंगल में एक बबूल के पेड़ पर फांसी लगाते दिखा है।

अब तक नहीं मिला कोई सुराग

लक्की ने नायलॉन की रस्सी के जरिए फंदा बनाया और उसमें झूल गया। इंस्टाग्राम में अपने पिता के लिए मैसेज भी डाला है कि पापा बिलासपुर के जंगल में आकर मुझे खोज लेना। तब से परिजन और दुर्ग पुलिस लक्की की तलाश कर रही है।

उसे बिलासपुर के हर क्षेत्र में खोज लिया गया, लेकिन ना तो उसका कहीं शव मिला है और ना ही उसका कोई पता चल रहा है। दुर्ग पुलिस का कहना है कि वो लगातार उसकी तलाश में जुटी है इसके लिए बिलासपुर पुलिस की भी मदद ली जा रही है।

12वीं का छात्र के साथ था कबड्डी प्लेयर
12वीं का छात्र के साथ था कबड्डी प्लेयर

15 अप्रैल से लापता था लक्की

सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि लक्की के पिता राजेंद्र साहू ने 17 अप्रैल को कुम्हारी थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी। उसने बताया कि उनका बेटा प्रेक्षा उर्फ लक्की साहू 15 अप्रैल की सुबह 7.30 बजे से गायब है।

उसने कबड्डी खेलने बिलासपुर जाने की बात घर में कही थी। जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। 16 अप्रैल को भी जब उसका पता नहीं चला तो 17 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

तीन दिन बाद देखा फंदा लगाने वाला वीडियो

परिजनों ने बताया कि वो लक्की की तलाश कर ही रहे थे कि 18 अप्रैल को उन्हें इंस्टाग्राम का वीडियो मिला, जिसमें लक्की फंदा लगाते हुए दिख रहा है। इस बीच उन्होंने उसके मोबाइल में कई बार फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

ये तस्वीरें विचलित कर सकती हैं। बिलासपुर में एक पेड़ में रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर झूला कबड्डी प्लेयर, हालांकि उसका शव नहीं मिला है।
ये तस्वीरें विचलित कर सकती हैं। बिलासपुर में एक पेड़ में रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर झूला कबड्डी प्लेयर, हालांकि उसका शव नहीं मिला है।

दोस्त के आईपी एड्रेस से डाला था पोस्ट

सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि लक्की ने जो इंस्टाग्राम में पोस्ट डाला है, वो बिलासपुर के तोरवा में रहने वाले उसके दोस्त के आईपी एड्रेस से डाला है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोस्त के मिलने के बाद सच्चाई से पर्दा उठेगा।

लक्की कहां है कुछ पता नहीं

लक्की का फांसी वाला वीडियो वायरल होने के बाद उसका अभी कुछ पता नहीं मिला है। पुलिस भी यह स्पष्ट नहीं कह पा रही है कि फांसी के फंदे में झूलने से उसकी मौत हुई है। क्योंकि वीडियो खत्म होने तक वह सिर्फ छटपटाता दिख रहा है।

पुलिस का कहना है कि यदि वो मरा होता तो उसका शव मिलता, लेकिन उसका जिस तरह से वीडियो बना है उससे साफ है कि उस समय कोई और भी था जो वीडियो शूट कर रहा था। इसलिए यह भी हो सकता है कि उसने यह सब अधिक लाइक और फॉलोवर्स के लिए किया हो।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गए...

More Articles Like This

- Advertisement -