acn18.com मनेंद्रगढ़/ मनेंद्रगढ़ जिले के ग्राम मेहदौली में रहने वाले किसानो के खेतों की सिंचाई के लिए जलसंसाधन विभाग द्वारा शुरु की गई बिछली झरिया डायवर्सन योजना आज तक धरातल पर नहीं उतर पाई। दस साल से योजना में धरातल में उतरने की बाट जोह रहा हे लेकिन वास्तविकता यह है,कि आज भी ग्रामीणों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हो सका। योजना के तहत बड़े-बड़े पाईप लगाए गए और नहर का निर्माण कराया गया लेकिन वह भी अब बेकार साबित हो रहे है।
मनेंद्रगढ़ जिले में सरकारी योजनाओं के नाम पर किस तरह भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसका ताजा उदाहरण भरतपुर विकासखंड के ग्राम मेहदौली में देखने को मिला है जहां रहने वाले ग्रामीणों के खेतों की प्यास बुझाने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार की गई बिछली झरिया डायवर्सन आज तक पूरी नहीं हो सकी। दस साल पहले 6 करोड़ रुपयों की लागत से योजना की शुरुआत की गई थी जिसके तहत बड़े बड़े पाईप लगाने के साथ ही नहर का निर्माण भी किया गया था लेकिन आज तक योजना पूरी नहीं हो सकी और न ही ग्रामीणो को पानी मिल सका। गांव के लोग कहते है,कि योजना मेें जमकर भ्रष्टाचार किया गया यही वजह है,कि उन्हें पानी नहीं मिल पाया।
इस संबंध में जब हमने विभागीय अधिकारियों से बात की तब उन्होंने कहा,कि यह योजना उनके विभाग की है ही नहीं। फिर भी उन्होंने मामले की जांच करवाने की बात कही है जिसके बाद सारी वास्तविकता सामने आ पाएगी।
करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए लेकिन जिन उद्देश्यों के तहत योजना को धरातल पर उतारने का प्रयास किया गया उसकी पूर्ती आज तक नहीं हो सकी,जबकि योजना को पूरा करने के लिए गांव के ग्रामीणों ने अनशन भी किया था। बहरहाल हाल देखने वाली बात होग,कि योजना पूरी होती है,या फिर करोड़ों रुप यूं ही व्यर्थ हो जाएंगे।
रायपुर : श्रमिक परिवार की महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए दी जा रही आर्थिक मदद