पटना के वेटनरी ग्राउंड में प्रशांत किशोर आज अपनी पार्टी जनसुराज का औपचारिक ऐलान करेंगे। पीके का दावा है कि एक करोड़ सदस्यों के साथ पार्टी का गठन किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, नेतृत्व परिषद और संविधान की भी घोषणा की जाएगी।
पार्टी की घोषणा से पहले प्रशांत किशोर 17 जिलों का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान वे 5 हजार किलोमीटर की पदयात्रा के साथ 5 हजार 500 गांवों में चौपाल और सभाएं कर चुके हैं।
जनसुराज से जुड़े नेताओं ने बताया कि ‘मुख्य मंच पर 4 हजार लोगों और पार्टी के हर जिले के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी के बैठने की व्यवस्था की गई है।’
वहीं, मंच के आगे 40 हजार लोगों के बैठने को लेकर कुर्सियां लगाई गई हैं। पार्टी का दावा है कि कार्यक्रम में सभी पंचायतों, प्रखंडों और जिलों से कार्यकर्ता पहुंचेंगे। कार्यक्रम में 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।