spot_img

पायलट का अनशन खत्म:सचिन ने कहा- करप्शन पर कार्रवाई संगठन स्तर की बात नहीं थी, CM से साल भर से कह रहा था

Must Read

acn18.com जयपुर/ राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन खत्म हो गया है। करीब पौने 4 बजे पायलट के समर्थकों ने मिठाई खिलाकर अनशन तुड़वाया।

- Advertisement -

अनशन के बाद पायलट ने कहा कि मैंने सिर्फ करप्शन पर कार्रवाई के उद्देश्य के लिए अनशन रखा था। यदि कोई बात संगठन की होती तो मैं संगठन से बात करता। साल भर से मैं मुख्यमंत्री से मांग कर रहा था।

पायलट भाजपा की सीएम वसुंधरा राजे के शासन में हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर सीएम गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे थे। वे सुबह अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचे। ऐसा कहा जा रहा है कि वे शाम तक कोई अलग पॉलिटिकल लाइन ले सकते हैं।

इधर, पायलट के अनशन शुरू होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक वीडियो मैसेज जारी कर एक बार फिर मिशन 2030 की बात दोहराई। उन्होंने कहा- मैंने तय किया है कि 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाना है। पायलट के अनशन के बीच मिशन 2030 की बात दोहराने के भी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

सचिन पायलट के अनशन को लेकर दिल्ली में पवन खेड़ा ने कहा कि इस मुद्दे पर महासचिव जयराम रमेश जल्द बयान जारी करेंगे।

कांग्रेस, राहुल-सोनिया पोस्टर से गायब
धरनास्थल पर लगे पोस्टरों में न राहुल-सोनिया का फोटो लगाया गया, ना ही कांग्रेस का सिंबल। केवल महात्मा गांधी की फोटो लगाई गई। उधर, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर दौरा रद्द कर दिया। वे पायलट से बातचीत करने के लिए आज दोपहर बाद जयपुर पहुंचने वाले थे। अब वह बुधवार को जयपुर आ सकते हैं। उन्होंने कल पायलट की कार्रवाई को पार्टी विरोधी बताया था।

पायलट मंगलवार सुबह 10.30 बजे शहीद स्मारक पहुंचे थे।
पायलट मंगलवार सुबह 10.30 बजे शहीद स्मारक पहुंचे थे।
जयपुर में शहीद स्मारक पर पायलट के अनशन में पहुंचे समर्थक।
जयपुर में शहीद स्मारक पर पायलट के अनशन में पहुंचे समर्थक।

पायलट ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनशन की घोषणा की थी। आज के धरना में प्रदेश भर से उनके समर्थक जयपुर पहुंचे। इससे पहले पायलट गुट के नेताओं और विधायकों ने चुनिंदा समर्थकों को जयपुर पहुंचने का मैसेज भेजा था। कांग्रेस राज में अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन का हाल के दो दशक में यह पहला मौका है।

गाैरतलब है कि 9 अप्रैल को पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि हमने वसुंधरा सरकार पर करीब 45 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और वादा किया था कि सरकार में आने पर इनकी जांच कर कार्रवाई करेंगे, लेकिन सवा चार साल बीतने के बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। मैंने दो बार मुख्यमंत्री गहलोत को इस संबंध में चिट्‌ठी लिखी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, इसलिए कार्रवाई की मांग को लेकर मैं अनशन पर बैठ रहा हूं।

शहीद स्मारक पर सुबह ही पायलट के समर्थक पहुंच गए थे।
शहीद स्मारक पर सुबह ही पायलट के समर्थक पहुंच गए थे।

अनशन से जुड़े अपडेट्स

  • पायलट जब अनशन स्थल पर पहुंचे तब हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए…. गीत बज रहा था। पूरा पंडाल भीड़ से भरा था। उन्होंने ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि देने के बाद में शहीद स्मारक पर अपना अनशन शुरू किया। उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
  • कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी नेतृत्व ने पायलट को राजस्थान के हित में क्या है और आगे का सही रास्ता क्या है, लिखित में बता दिया है। अब जरूरी हो जाता है कि एक अनुशासित सिपाही की तरह पार्टी की बातों का सम्मान करें और पार्टी के भीतर रखें।

खुशियों की सौगात : पुत्र के मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे परिजन, पुलिस ने 5 साल बाद परिवार से मिलाया….

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बैटरी चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे,मानिकपुर पुलिस की कार्रवाई

Acn18.com/कोरबा की मानिकपुर पुलिस ने एक बैटरी चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम लोचन केंवट है,जो पंप...

More Articles Like This

- Advertisement -