acn18.com महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर स्नान करने और काशी विश्वनाथ व अयोध्या में श्री राम का दर्शन करने गया श्रद्धालुओं का एक जत्था गुरुवार को वापस लौटा। हनुमान मंदिर सेवा समिति कोरबा से जुड़े इन तीर्थ यात्रियों का लोगों ने आत्मीय स्वागत किया
कोरबा के तुलसी नगर में निर्मित हनुमान मंदिर से जुड़े भक्तजन हनुमान सेवा समिति के बैनर तले प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने ,वाराणसी में भगवान विश्वनाथ और अयोध्या धाम में भगवान श्री राम का दर्शन करने 4 दिन पहले रवाना हुए थे।
तीर्थ यात्रियों ने पहले काशी विश्वनाथ का दर्शन किया तत्पश्चात वे अयोध्या धाम पहुंचे जहां सब ने भगवान के भव्य मंदिर और उनकी दिव्य भव्य मूर्ति का दर्शन लाभ प्राप्त किया
श्रद्धालुओं का यह दस्ता अयोध्या से प्रयागराज पहुंचा यहां संगम में गंगा जमुना सरस्वती के घाट पर स्नान कर स्वयं का जीवन धन्य बनाया ,और फिर सड़क मार्ग से ही सभी तीर्थ यात्री सकुशल सानंद जब तुलसी नगर पहुंचे तो यहां उपस्थित मोहल्ले के लोगों ने सबका आत्मीय स्वागत किया। साकेत नगर वार्ड 3 की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती विभा यादव और कांग्रेस प्रत्याशी अमृत बाई और निर्दलीय प्रत्याशी संतोषी ने सबका यथोचित अभिवादन किया।