acn18.com। नेशनल हाईवे संख्या 130 भी पर पाली थाना के चेतमा इलाके में हुए हादसे में 2 जिंदगी खत्म हो गई। कोरबा जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर हुए हादसे में पिकअप ने एक मोपेड को टक्कर मार दी। मोपेड पर सवार पति-पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वाहन का चालक फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया है।

