spot_img

तस्वीरें: वॉशरूम, वार्डरोब, संदूक… जहां देखो वहीं से निकल रहा था कैश, जानें अर्पिता के घर से क्या-क्या मिला

Must Read

acn18.com कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब तक अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैटों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान सोने, डॉलर और कुछ दस्तावेजों के अलावा 51 करोड़ रुपये की नकदी का एक बड़ा भंडार मिला है। बंगाली और उड़िया फिल्म उद्योग में काम करने वाली अभिनेत्री और मॉडल अर्पिता मुखर्जी फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। माना जाता है कि उसने जांचकर्ताओं के सामने खुलासा किया था कि पार्थ चटर्जी ने अपने फ्लैटों को मिनी बैंक के रूप में इस्तेमाल किया था। वहीं बरामद पैसे से तृणमूल कांग्रेस पहले ही दूरी बना चुकी है।

- Advertisement -
ED seized Rs 29cr from Belgharia residence of  Arpita Mukherjee

ED seized Rs 29cr from Belgharia residence of Arpita Mukherjee

पहली छापेमारी में ईडी ने किया बरामद-

1. 21 करोड़ रुपये के करेंसी नोट

2. 70 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना

3. डॉलर में 50 लाख रुपये से अधिक की नकदी

4. 20 मोबाइल फोन

बुधवार को दूसरी छापेमारी में ईडी ने बरामद किया

1. ₹28 करोड़

2. सोने की छड़ों सहित 5 किलो सोना

अर्पिता के दूसरे फ्लैट से 15 करोड़ कैश बरामद

अर्पिता के दूसरे फ्लैट से कैश बरामद

पार्थ चटर्जी के घर से मिले 17 सामान

  • कम से कम 44 पन्नों की एक डीड, 2012 की है, जो बताती है कि दोनों एक-दूसरे को कम से कम पिछले 10 सालों से जानते थे।
  • हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन
  • नियुक्ति (स्कूलों में ग्रुप डी स्टाफ की) और पदों के स्थानांतरण से संबंधित दस्तावेज
  • उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र
अर्पिता मुखर्जी

अर्पिता मुखर्जी

वॉशरूम में , वार्डरोब और संदूक भी मिला नोटों का जखीरा 

ईडी ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर अर्पिता मुखर्जी के चार ठिकानों को खंगाला है। कमरों के अलावा वॉशरूम, वार्डरोब और संदूक में भी नकदी छिपाकर रखी गई थी। अब तक 51 करोड़ से ज्यादा की नकदी और सोना व डॉलर आदि मिले हैं। इसे देखते हुए ईडी को आशंका है कि यह घोटाला 100 करोड़ से ज्यादा का हो सकता है।

अर्पिता मुखर्जी

अर्पिता मुखर्जी

ईडी के अधिकारियों को अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित आवास के बारे में पूछताछ के बाद पता चला जिसमें वह कथित तौर पर सहयोग कर रही हैं। कैश की गिनती बुधवार शाम करीब छह बजे शुरू हुई और गुरुवार सुबह चार बजे तक चली। नोट गिनने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें लाई गईं और सुबह ट्रकों में नकदी भरी गई।

अर्पिता मुखर्जी

अर्पिता मुखर्जी

क्या है अर्पिता का पार्थ चटर्जी से कनेक्शन?
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी दुर्गा पूजा कमेटी के जरिए मंत्री पार्थ चटर्जी के संपर्क में आई थीं। इतना ही नहीं वह 2019 और 2020 में नकटला उदयन संघ नामक पार्थ चटर्जी की दुर्गा पूजा समिति के प्रचार अभियानों का चेहरा भी थीं।

अर्पिता मुखर्जी

अर्पिता मुखर्जी

अर्पिता मुखर्जी, अभिनेत्री और मॉडल हैं। अर्पिता ने न केवल ओडिया में बल्कि बंगाली और तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया है। अभिनेत्री के फेसबुक बायो में लिखा है, “एक मल्टी-टैलेंटेड वर्सेटाइल एक्टर, जिन्होंने टॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है।” बता दें कि अभिनेत्री 2009 में आई फिल्म ‘मामा भगने’ में बंगाली सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ और 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘पार्टनर’ में काम कर चुकी हैं।

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर महिला कांग्रेस ने फूंका पीएम का पुतला,पुलिस ने कहा,कि जांच कर की जाएगी कार्रवाई

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -