spot_img

इंस्टाग्राम पर पिस्टल, कट्‌टे के साथ फोटो किया वायरल:दोस्तों को दिखाना चाहता था रौब, देसी कट्‌टे के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

acn18.com बिलासपुर /बिलासपुर में पुलिस ने एक युवक को देसी कट्‌टे के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल, युवक अपने दोस्तों पर रौब दिखाने के लिए कट्‌टे के साथ इंस्टाग्राम में अपना फोटो वायरल किया था। इसके साथ ही वह लोगों को डराता धमकाता था। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

पुलिस को जानकारी मिली कि सकरी के सूर्यवंशी मोहल्ले में रहने वाला विक्की उर्फ विक्रम सूर्यवंशी आदतन बदमाश है। वह कट्टे के साथ तस्वीर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इसके साथ ही वह कट्टा लेकर मोहल्ले में घूमता है और लोगों को डराता धमकाता है। इस पर पुलिस की टीम ने मोहल्ले में घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में वह जवानों को गोलमोल जवाब दे रहा था। कड़ाई करने पर उसने अपने पास देसी कट्टा होना बताया। पुलिस ने उससे कट्‌टा बरामद किया है।

पिस्टल और कट्‌टे के साथ फोटो किया था वायरल।
पिस्टल और कट्‌टे के साथ फोटो किया था वायरल।

तीन दोस्तों ने नकली पिस्टल के साथ फोटो किया वायरल
आरोपी युवक के तीन दोस्तों को भी पुलिस ने पकड़ा था। बताया जा रहा है कि इन युवकों ने भी पिस्टल के साथ इंस्टाग्राम में फोटो वायरल किया था। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए युवकों ने नकली पिस्टल के साथ फोटो वायरल किया था। लिहाजा, पुलिस ने उसके तीन साथियों को छोड़ दिया।

आरोपी के दोस्तों को भी पकड़ कर पुलिस ने की पूछताछ।
आरोपी के दोस्तों को भी पकड़ कर पुलिस ने की पूछताछ।

कट्‌टा पहुंचाने वाले की तलाश
पुलिस ने आरोपी विक्की उर्फ विक्रम से पूछताछ की, तब पता चला कि उसने किसी दूसरे युवक से कट्‌टा खरीदा था। पुलिस उससे कट्‌टा बेचने वाले की जानकारी जुटा रही है।

फोटो वायरल करने का चल रहा ट्रेंड
दरअसल, शहर के बदमाश लड़कों के बीच इंस्टाग्राम में इस तरह से पिस्टल, कट्‌टा लेकर फोटो खिंचाने और वायरल करने का ट्रेंड चल रहा है। पुलिस को पकड़े गए युवकों के भी इंस्टाग्राम में वायरल फोटो मिले थे, जिसके आधार पर उन्हें पकड़कर पूछताछ की गई। तब पता चला कि कुछ युवकों ने आरोपी विक्की के ही कट्‌टे को लेकर फोटो खिंचाई और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था।

दशकों याद रहेगी कोहली की पारी:पाक के खिलाफ टीम ने 67 रन बनाए, विराट ने अकेले 82 रन ठोक दिवाली गिफ्ट दिया

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -