spot_img

पुरानी संसद में सभी सांसदों का फोटो सेशन:मोदी, सोनिया, राहुल मौजूद; गुजरात से बीजेपी सांसद नरहरि अमीन की तबीयत बिगड़ी

Must Read

संसद का मंगलवार से भवन बदल जाएगा। सभी सांसद पुराने भवन से नए में जाएंगे और आज से कार्यवाही नई संसद में शुरू होगी। इससे पहले सुबह 9.53 बजे पीएम मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सत्ता और विपक्ष के सभी सांसद पुरानी संसद पहुंचे और ग्रुप फोटो खिंचवाई।

- Advertisement -

पहले राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने फोटो खिंचवाई। इसके बाद दोनों सदनों के सभी सांसदों का फोटो सेशन भी हुआ। इस दौरान गुजरात से बीजेपी सांसद नरहरि अमीन की तबीयत बिगड़ गई।

नई संसद के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे एक प्रोग्राम होगा। करीब डेढ़ घंटे का यह प्रोग्राम राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा। इसके बाद सदन के सीनियर नेता सभी सांसदों को नए संसद भवन तक ले जाएंगे। दोनों सदनों के सांसदों की फोटो ली जाएगी। सांसदों को नए पहचान-पत्र मिलेंगे।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आज लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 2.15 बजे शुरू होगी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता भेजा गया है। वे संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन और मेनका गांधी भी स्पीच देंगी।

केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। स्पेशल सत्र में 5 बैठकें होंगी। इस दौरान 4 बिल पेश किए जाएंगे। उधर विपक्षी पार्टियों ने सरकार से सवाल-जवाब करने के लिए 9 मुद्दों की लिस्ट तैयार की है।

सांसदों का फोटो सेशन…

पीएम मोदी फोटो सेशन के लिए सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर पुरानी संसद पहुंचे।
पीएम मोदी फोटो सेशन के लिए सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर पुरानी संसद पहुंचे।
गुजरात से बीजेपी सांसद नरहरि अमीन की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें साथियों ने संभाला।
गुजरात से बीजेपी सांसद नरहरि अमीन की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें साथियों ने संभाला।
राहुल गांधी फोटो सेशन के दौरान। वे सबसे ऊपर सीढ़ी पर खड़े दिखे।
राहुल गांधी फोटो सेशन के दौरान। वे सबसे ऊपर सीढ़ी पर खड़े दिखे।
सभी सांसदों को संविधान की कॉपी दी जाएगी। ये सोमवार को ही संसद पहुंचा दी गई थी।
सभी सांसदों को संविधान की कॉपी दी जाएगी। ये सोमवार को ही संसद पहुंचा दी गई थी।

नया भवन पूरी तरह हाईटेक, चेहरा ही पहचान पत्र होगा

64 हजार 500 वर्ग मीटर में बना नया संसद भवन चार मंजिला है।
64 हजार 500 वर्ग मीटर में बना नया संसद भवन चार मंजिला है।
  • नया संसद भवन पूरी तरह से हाईटेक है, इसमें स्टाफ के प्रवेश के लिए उनका चेहरा ही उनका पहचान पत्र होगा। सांसदों को नए भवन में प्रवेश के लिए बायोमैट्रिक आधारित स्मार्ट कार्ड जारी किए गए हैं। संसद में भाषण किसी भी भाषा में दिया जा रहा हो, लेकिन सदस्य उसे अपनी भाषा में सुन सकेंगे। यह सुविधा संविधान की सूची में उपलब्ध सभी 22 भाषाओं के लिए उपलब्ध होगी।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 8 सितंबर को करेंगे अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर “उल्लास साक्षरता अभियान” का शुभारंभ

रायपुर, 07 सितंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेश में राज्य स्तरीय...

More Articles Like This

- Advertisement -